लोकेश शर्मा
इंदौर। पुलिस कमिश्नर ने कुछ दिन पहले पंढरीनाथ थाने के टीआई और स्टाफ को सजा देते हुए उनकी परीक्षा ली थी तो अब दो थानों के टीआई को ट्रैफिक संभालने के निर्देश दिए हैं। 28 तारीख तक दोनों चौराहे पर एक घंटा ट्रैफिक व्यवस्था देखेंगे। हुआ यूं कि दो दिन पहले सीएम की इंदौर यात्रा के दौरान पुलिस कमिश्नर संतोषकुमार सिंह एयरपोर्ट जा रहे थे। इस दौरान किला मैदान क्षेत्र में दो स्थानों पर जाम मिला। इस पर उन्होंने तुरंत सेट पर पूछा कि यहां व्यवस्था क्यों नहीं लगी है। जाम लगा हुआ है। इसके लिए जिम्मेदार कौन है। इसके बाद पता चला कि ट्रैफिक के कुछ अधिकारियों की यहां ड्यूटी रहती है, लेकिन वे किसी काम से शहर से बाहर गए हुए थे।
इस पर उन्होंने मल्हारगंज टीआई विजेंद्रसिंह कुशवाह और सदर बाजार टीआई यशवंत बड़ोले को रोजाना इन दोनों चौराहों पर शाम को 6 से 7 बजे तक ट्रैफिक संभालने के निर्देश दिए हैं। हालांकि एडीसीपी अमित सिंह का कहना है कि यह कोई सजा नहीं है। जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलवाने के लिए ऐसे निर्देश दिए गए हैं। देखने में आ रहा है कि टीआई फील्ड में नहीं रहते हैं। इसके लिए यह आदेश दिए गए हैं। इसके पहले पुलिस कमिश्नर ने जब पंढरीनाथ थाने का निरीक्षण किया था तो टीआई सहित पूरे स्टाफ को सजा दी थी। उनको कहा था कि वे परीक्षा देंगे। यदि पास नहीं हुए तो उनको थाने पर नहीं रखा जाएगा। कल परीक्षा हो चुकी है, लेकिन अभी रिजल्ट नहीं आया है।