लोकेश शर्मा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमपी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। दिल्ली से हेलिकॉप्टर से रवाना हुए पीएम मोदी। आज बागेश्वर धाम में रखेंगे कैंसर अस्पताल की नींव, शाम 4 बजे भोपाल के राजभवन पहुंचेंगे, इस बीच बागेश्वर धाम से लेकर भोपाल तक हाई अलर्ट पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से रवाना हो चुके हैं और एमपी के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम आ रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी हवाई यात्रा कर खजुराहो एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। यहां से वे सीधे बागेश्वर धाम पहुंचेंगे। वे 23 फरवरी रविवार से मध्य प्रदेश (PM in MP) के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इसकी तैयारियों को शनिवार को अंतिम रूप दिया गया। दोपहर 1 बजे कैंसर अस्पताल की नींव रखने के बाद सभा को संबोधित करेंगे। शाम 4 बजे राजभवन पहुंचेंगे।