( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )
पीथमपुर/शासन द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष सेवंती सुरेश पटेल एवं नगर पालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला के निर्देश अनुसार ओर झोंन प्रभारी शिवराम मुजाल्दे की सहमति से धन्नड़ खुर्द में SPC NATIONAL MANPOWER supplier के मैनेजिंग डायरेक्टर सद्दाम पटेल कांट्रेक्टर के सहयोग से धन्नड़ खुर्द के पॉवर हाऊस चौराहा कपिला चौराहा फोर्स टंकी चौराहा चिराखान रोड़ एवं अन्य कई स्थानों पर सार्वजनिक रूप से ठंडे पानी के प्याऊ लगाए गए हैं ताकि आने जाने वाले लोगो को ठंडा पानी मिला सके और आम लोगों को ओर यात्रियों को पानी की समस्या ना हो नगर पालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला ने बताया कि शासन द्वारा चलाई जा रही जल गंगा संवर्धन अभियान को नगर पालिका क्षेत्र के 31 वार्ड में ठंडे पानी के प्याऊ लगवाए जाएंगे ताकि आम लोगों को ठंडा पानी मिलता रहे इस अवसर पर मुख्य रूप से धन्नड़ झोंन प्रभारी शिवराम मुजाल्दे SPC GROUP के मैनेजिंग डायरेक्ट सद्दाम पटेल बृजेश पटेल राजा विश्वकर्मा कासमीन पटेल उपस्थित रहे