Friday, August 8, 2025

TOP NEWS

इंदौर बड़ी खबर, मानव...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) Indore Human Trafficking: एमपी में मानव तस्करी के बड़े...

रतलाम में पानी के...

(नारायण शर्मा) रतलाम के अलोट में शराब के नशे में पिता ने कर दी...

छिंदवाड़ा के मॉल में...

(नारायण शर्मा) Chhindwara Mall Lift Broke Down: छिंदवाड़ा के लालबाग में निजी मॉल में...

UJJAIN : लव जिहाद...

(नारायण शर्मा) Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में लव जिहाद के खिलाफ जनसैलाब...
Homeमध्य प्रदेशटीकमगढ़ : बजाज पावर प्लांट के ठेकेदार पॉल्युशन बोर्ड के नियमो के...

टीकमगढ़ : बजाज पावर प्लांट के ठेकेदार पॉल्युशन बोर्ड के नियमो के विरुद्ध कर रहे काम !

( टीकमगढ़ संवाददाता तुषित सीरोटिया )

  • बीच नदी में खाली किया राखड़, तो एमपी की मिट्टी चुरा ले गए यूपी !

टीकमगढ़ – जिले में बजाज पावर प्लांट जनरेशन ललितपुर उत्तरप्रदेश की राखड़ से मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले की खदानों का भराव किया जा रहा है ! जिसके लिए ठेकेदारों ने सबसे पहले उत्तरप्रदेश-मध्यप्रदेश के बॉर्डर पर स्थित ग्राम पंचायत मड़खेरा की खदानों को फ्लाईऐश करने का काम शुरू किया है ! जिसका सेमरखेरा और चंदोखा सहित नंदनपुर के ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी, और तत्काल काम बंद करने की मांग की थी, जिसके बाद भी अभी भी काम बंद नही किया गया है, लगातार काम जारी बना हुआ है ! ग्रामीणों का कहना है कि जिन खदानों का पुराव किया जा रहा है, उन खदानों में पूरे साल पानी रहता है, जिससे आसपास के 30-40 किसानों की फसलों की सिंचाई होती है और पूरे साल मवेशियों को पीने का पानी रहता है ! लेकिन बजाज पावर प्लांट के दबंग ठेकेदार कुछ भी मानने को तैयार नही है और विबाद करने पर उतारू है ! वही ग्रामीणों ने भी प्रशासन को चेतावनी दी है कि एक तरफ प्रशासन पुराने जल स्रोतों को सहेजने का काम कर रहा है वही दूसरी और चंदौखा और सेमरखेरा में खदानों का जहरीली राखड़ से पुराव किया जा रहा है ! अगर इसे रोका नही गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए तैयार है, जिसकी जबाबदारी प्रशासन की होगी ! साथ ही इन दबंग ठेकेदारों के द्वारा खुलेआम मिट्टी की चोरी कर रहे है और बीच नदिया ने राखड़ खाली कर रहे है, जिससे प्रदूषण बोर्ड के नियमो का खुला उल्लंघन किया जा रहा है !

एमपी की मिट्टी चुरा ले गए यूपी !बजाज पावर प्लांट के दबंग ठेकेदार इतने हावी है कि शनिवार रात में जब इनके द्वारा कार्य शुरू किया गया, तब रात्रि में इन्होंने चंदोखा स्थित खदान में पहले अपनी राखड़ खाली कराई और उसी खदान से रात्रि में मिट्टी खोदकर डंफरो में भरकर उत्तरप्रदेश ले गए, जिसे उत्तरप्रदेश के सड़को पर डाला गया और कुछ पुराव के लिए बेची गई है !

बीच नदी में खाली की राखड़ !पुराव का कार्य कर रही कंपनी के लोगो के द्वारा खुलेआम पॉल्युशन बोर्ड के नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है और सेमरखेरा गांव के पास स्थित आमघाट मंदिर की जामनी नदी में एक डम्फर राखड़ बीच नदिया में खाली कर दिया गया, जैसे ही ग्रामीणों में इसका वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल किया तो तत्काल ही ठेकेदारों द्वारा आनन-फानन में राखड़ उठाई गई और उसको ढकने के लिए रेत फैला दी जिससे किसी को राखड़ दिखाई नही दे !

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments