Wednesday, July 16, 2025

TOP NEWS

“रामराज में मयखानों से...

लखीमपुर-खीरी शुभांश्रू श्रीवास्तव "रामराज में मयखानों से घिरे भगवान हनुमान" "मंदिर देखे जा रहे ना...

रीवा की महना नदी...

रीवा में उफनती महना नदी ने रोका अस्पताल ले जा रहे ऑटो का...

उज्जैन : बाबा महाकाल...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सावन का पहला सोमवार, बाबा महाकाल...

भोपाल : राजा हत्याकांड...

MP News: राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद पति-पत्नी के रिश्तों पर दिख रहा...
Homeमध्य प्रदेशBHOPAL : High Alert पर भोपाल, 15 किलोमीटर रूट पर खिड़की, दरवाजे...

BHOPAL : High Alert पर भोपाल, 15 किलोमीटर रूट पर खिड़की, दरवाजे बंद रखने की हिदायत, यहां से गुजरेंगे PM मोदी

लोकेश शर्मा

पीएम नरेंद्र मोदी ग्लोबल इंवेस्टर्स सम्मिट (GIS) के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दौरे पर रहेंगे। वे 23 फरवरी की दोपहर राजा भोज एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से राज भवन तक का रास्ता करीब 15 किलोमीटर का है, जिससे अपने गंतव्य तक पहुंचने में पीएम मोदी और उनके काफिले को 19 मिनट का समय लगेगा।

ऐसे में इस 15 किमी के रूट पर पीएम मोदी की सुरक्षा (PM Modi Security) की पुख्ता व्यवस्था की गई है। इस दौरान ये एरिया नो फ्लाइंग जोन रहेगा। यहां ड्रोन तक उड़ाने पर बैन लगाया गया है। वहीं सुरक्षा में कोई चूक ना हो इसलिए रास्ते में पड़ने वाले सैकड़ों मकान, होटल, धर्मशालाओं में रहने वाले हजारों लोगों का वेरिफिकेशन भी किया गया है। साथ ही लोगों को हिदायत दी जा रही है कि वे किसी भी तरह से तांक-झांक ना करें। पीएम मोदी के इस रूट से गुजरने के समय घरों की छतों पर खड़े होने से लेकर घरों के खिड़की-दरवाजे तक बंद रखने को कहा गया है। लोगों से कहा गया है कि वे इस दौरान घरों से बाहर ना निकलें।

5 थाना क्षेत्रों की सीमाओं से गुजरेगा पीए मोदी का काफिला

इस दौरान पीएम मोदी का काफिला 5 थाना क्षेत्रों की सीमा से होता हुआ गुजरेगा। इनमें कोहेफिजा, गांधी नगर, तलैया, श्यामला हिल्स और अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र शामिल हैं। सबसे लंबा रूट कोहेफिजा थाना क्षेत्र का होगा। बता दें कि पहली बार ऐसा होगा कि पीएम मोदी भोपाल में 23 घंटे तक रहेंगे। बागेश्वर धाम में 22 फरवरी को कैंसर हॉस्पिटल की नींव रखने के बाद भोपाल पहुंचेंगे और राज भवन के प्रेसिडेंट सुइट में रात गुजारेंगे।

चेकिंग का बड़ा अभियान जारी

एयरपोर्ट रोड से लालघाटी, वीआईपी रोड राजा भोज प्रतिमा तक के रूट से पीएम के काफिले का गुजरना प्रस्तावित है। इन तमाम सड़कों पर सैकड़ों घर हैं, होटल हैं, धर्मशाला और व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी हैं। सुरक्षा के मद्देनजर मुख्य मार्ग से 50 मीटर अंदर तक बने घरों में रहने वाले लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। इन घरों में रहने वालों के पुलिस वेरिफिकेशन कराए जा रहे हैं। परिवारों से मिलकर उन्हें हिदायत दी जा रही है कि पीएम का काफिला जब यहां से गुजरेगा तो उस समय खिड़की-दरवाजे बंद रखें, ताक-झांक ना करें। यहां तक कि कोई भी मेहमान आता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करने को कहा गया है।

पुलिस जवान करेंगे निगरानी

15 किलोमीटर के इस पूरे रुट पर पड़ने वाली तमाम हाइराइज बिल्डिंग्स पर भी जिला पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा। पुलिस के जवान दूरबीन से आसपास होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। 48 घंटे के लिए इस पूरे रूट पर ड्रोन उड़ाने की भी परमिशन नहीं दी गई है।

थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था

पीएम मोदी के साथ ही हर वीवीआईपी के लिए थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। पहली लेयर में एसपीजी कमांडों, तो दूसरी लेयर में आईपीएस वहीं, तीसरी लेयर में पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था का पूरा जिम्मा संभालेंगे। कार्यक्रम के दौरान 25 आईपीएस सहित करीब साढ़े पांच हजार पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। इसकी निगरानी का जिम्मा एडीजी स्तर के अधिकारियों को सौंपा गया है।

बता दें कि पीएम मोदी के अलावा करीब दो दर्जन देशों के राजनयिक और दर्जन भर से ज्यादा देशों के उद्योगपति भोपाल आ रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के तहत एमपी की राजधानी भोपाल का चप्पा-चप्पा नजरबंद है।

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments