छिंदवाड़ा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक मां ने अपनी दो मासूम बेटियों की बेरहमी से पिटाई की, जिसके बाद उसने खुद भी फिनायल पी लिया। इस घटना में छोटी बेटी की मौत हो गई, जबकि मां और बड़ी बेटी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
छिंदवाड़ा के लालबाग इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक मां ने अपनी दो मासूम बेटियों की बेरहमी से पिटाई की, जिसके बाद उसने खुद भी फिनायल पी लिया। इस घटना में छोटी बेटी की मौत हो गई, जबकि मां और बड़ी बेटी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मां निशा साहू (32 वर्ष) ने अपनी दो बेटियों, अमृता (10 वर्ष) और नम्रता (2 वर्ष 8 महीने) की पिटाई की और फिर फिनायल पी लिया। नम्रता की मौत हो गई। निशा और अमृता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक सुमित साहू जब काम से घर लौटे तो दरवाजा बंद था। कई बार खटखटाने और आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला, तो उन्होंने इसे तोड़ दिया। अंदर पत्नी निशा और दोनों बेटियां बेहोश पड़ी थीं।
इसके बाद उन्होंने अपने साले और पड़ोसियों की मदद से तीनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने छोटी बेटी को मृत घोषित कर दिया। इस बात की आशंका भी जताई जा रही है किे पारिवारिक कलह में महिला ने यह कदम उठाया।
इधर… ट्रैक्टर हादसे में बच्चे की मौत के बाद पसरा मातम
दमुआ: जुन्नारदेव थाना क्षेत्र की डुंगरिया चौकी में ट्रैक्टर से टकराने से एक सात वर्षीय स्कूली छात्र पंकज यदुवंशी की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। दुःखद हादसे में मौत के बाद चिकित्सक की तहरीर पर दमुआ पुलिस ने जीरो पर मर्ग कायम कर लिया है।
शव परीक्षण के दौरान पंचनामा कार्रवाई के लिए अस्पताल पहुंचे एसआई थानसिंह शरणागत को मृतक बच्चे के पिता फुसनलाल यदुवंशी समेत स्वजनों ने बताया कि पंकज सोमवार सुबह स्कूल यूनिफार्म में स्कूल गया था। गांव का ही तन्नू उइके नामक शख्स बच्चे को उनके पास लेकर आया और जानकारी दी कि पंकज यदुवंशी ट्रैक्टर से हादसे का शिकार हो गया।
डॉक्टर जब तक पहुंचे, बच्चे की मौत हो चुकी थी
यह सुनकर स्वजन आनन फानन में बच्चे को लेकर दमुआ निजी चिकित्सक के पास पहुंचे थे। मामला दुर्घटना से जुड़ा हुआ था, चिकित्सक ने बच्चे को सरकारी अस्पताल ले जाने की सलाह दी। स्वजन जब चिकित्सालय पहुंचे बच्चे की सांसें थम चुकी थी।
पंकज यदुवंशी की मौत की खबर से तेलीबट गांव में मातम पसर गया। बच्चे की माता और पिता का बुरा हाल था। पिता फुसन लाल सदमे में हैं। हादसे की खबर सुनते ही चुरनी चौगान मांडई सेमरकुही तक के रिश्तेदार रात में ही अस्पताल में जुट गए।
कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।