Saturday, August 2, 2025

TOP NEWS

🏏 अंतरराष्ट्रीय पटल पर...

लखीमपुर खीरी।हाथीपुर सेठ घाट चौराहा निवासी अतुल कुमार अवस्थी के बेटे डॉ. आशीष...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (सीबीएसई बोर्ड) में आगामी रक्षाबंधन...

नगर परिषद शहपुरा में...

शहपुरा (डिंडोरी) – नगर परिषद शहपुरा में पदाधिकारियों द्वारा मस्टर पर फर्जी नियुक्तियों...

ड्रग्स और यौन शोषण...

भोपाल ड्रग्स और यौन शोषण केस में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।...
Homeमहाराष्ट्रEVM के खिलाफ शरद पवार गुट के विधायक ने खोला मोर्चा, सुप्रीम...

EVM के खिलाफ शरद पवार गुट के विधायक ने खोला मोर्चा, सुप्रीम कोर्ट में दायर करेंगे याचिका

EVM के खिलाफ शरद पवार गुट के विधायक ने खोला मोर्चा, सुप्रीम कोर्ट में दायर करेंगे याचिका

मुंबई आशीष सिंह

मुंबई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक उत्तम जानकर जल्द ही ईवीएम (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) एवं चुनाव आयोग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाले हैं।

वह ईवीएम के विरोध में 19 मार्च को अपने गांव मारकडवाड़ी से मुंबई के शिवाजी पार्क तक लॉन्ग मार्च की शुरुआत भी करेंगे।

चुनाव में मिली जीत के बाद भी ईवीएम का विरोध

बता दें, उत्तम जानकर ने 2024 के विधानसभा चुनाव में सोलापुर के मालशिरस क्षेत्र से राकांपा (शरदचंद्र पवार) के टिकट पर जीत हासिल की थी। चुनाव में जीत के बावजूद वह चुनाव परिणाम आने के बाद से ही ईवीएम के विरुद्ध आंदोलन कर रहे हैं।

एक बार उन्होंने अपने गांव मारकडवाड़ी की पंचायत से मतपत्र से मतदान कराने का प्रस्ताव भी पास करवा लिया था। लेकिन प्रशासन ने यह चुनाव नहीं होने दिया। अब जानकर ईवीएम के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर करने की तैयारी कर रहे हैं। उनका आरोप है कि ईवीएम मशीन में बैलेट कंट्रोल एवं वीवीपैट मशीन को जोड़कर गड़बड़ियां की जा रही हैं।

पद मार्च के समापन में शामिल होंगे राहुल गांधी और शरद पवार

वह 19 फरवरी से अपने गांव मारकडवाड़ी से ईवीएम के विरुद्ध एक लॉन्ग मार्च भी निकालने की तैयारी कर रहे हैं। इस लॉन्ग मार्च में वह रोज 15 किमी चलकर 21वें दिन मुंबई के शिवाजी पार्क पहुंचेंगे। मार्च के दौरान राकांपा (शरदचंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले एवं शिवसेना (यूबीटी) के विधायक आदित्य ठाकरे भी हिस्सा लेंगे।

जबकि शिवाजी पार्क में लॉन्ग मार्च के समापन के दिन होने वाली सभा में राकांपा (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे शामिल होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments