Sunday, November 2, 2025

TOP NEWS

जैसलमेर के रिसोर्ट में...

राजस्थान में जैसलमेर जिले के सम सैंड ड्यून्स क्षेत्र में एक निजी रिसोर्ट...

कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन...

लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, दो अधिकारियों पर निलंबन की...

राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता...

राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता माह के अवसर पर जिला डिण्डौरी में 28 अक्टूबर...

इंदौर BJP में हंगामा,...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के भीतर बगावत खुलकर...
Homeमध्य प्रदेशMP News : बदले गए कई जिलों के कलेक्टर, IPS के बाद...

MP News : बदले गए कई जिलों के कलेक्टर, IPS के बाद आईएएस अफसरों के हुए तबादले

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )

मध्य प्रदेश में हाल ही में हुए प्रशासनिक फेरबदल में कई जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक कई जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं.

एनटीवी टाइम न्यूज/मध्य प्रदेश में सोमवार का दिन प्रशासनिक फेरबदल का दिन रहा. राज्य में पहले दो 20 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया. इसके बाद अब 14 आईएएस के तबादले किए हैं. उससे पहले राज्य प्रशासनिक सेवा के 16 अधिकारी IAS बनाए गए. आईएएस (IAS) शिवम वर्मा को इंदौर का नया कलेक्टर बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग आदेश अनुसार, कई जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं और कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.

राघवेंद्र सिंह को अब जबलपुर की कमान सौंपी गई है. इससे पहले वो आगर मालवा जिले के कलेक्टर थे. जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना को आयुक्त जनसंपर्क हैं मिली है. इसके अलावा उन्हें विशेष कर्तव्य अधिकारी (वि क अ) अतिरिक्त प्रभार भी मिला है.

गुंचा सनोबर को बड़वानी के कलेक्टर पद से हटाकर मध्य प्रदेश सरकार में उप सचिव बनाया है. आशीष तिवारी को कटनी के कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है. इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह को उज्जैन संभाग की जिम्मेदारी मिली है. सुदामा खाड़े इंदौर के नए संभागायुक्त होंगे. उज्जैन जिला पंचायत में मुख्य कार्यपाल अधिकारी जयति सिंह को बड़वानी का कलेक्टर बनाया गया है. वहीं, प्रीति यादव को आगर मालवा जिले की जिम्मेदारी मिली है.

आईपीएस का भी हुआ ट्रांसफर

वहीं, मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने सोमवार को एक साथ 20 IPS अधिकारियों के तबादले (DIG and SP Transfer) कर दिए. इस तबादला सूची में DIG से लेकर SP स्तर तक के अफसरों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं. आदेश गृह विभाग के अपर सचिव अशोक नागरवाल ने जारी किया.

SP स्तर पर बदलाव

  • मयंक अवस्थी (2012 बैच) – धार के नए पुलिस अधीक्षक (SP) बनाए गए.
  • राजीव कुमार मिश्रा (2012 बैच) – अशोकनगर जिले के नए SP होंगे.

DIG स्तर पर बड़े तबादले

  • राकेश कुमार सिंह – छिंदवाड़ा रेंज DIG नियुक्त.
  • राजेश सिंह – भोपाल ग्रामीण रेंज DIG बनाए गए.
  • शशिंद्र चौहान – सागर रेंज DIG बने.
  • मनोज कुमार सिंह – इंदौर ग्रामीण रेंज DIG बनाए गए.
  • विनीत कुमार जैन – बालाघाट रेंज DIG की जिम्मेदारी मिली.
  • विजय कुमार खत्री – छतरपुर रेंज DIG नियुक्त.
  • हेमंत चौहान – रीवा रेंज DIG होंगे.
  • निमिष अग्रवाल – रतलाम रेंज DIG बने.

क्राइम यूनिट में नई नियुक्तियां

  • मोनिका शुक्ला – भोपाल में ADCP (क्राइम) बनीं.
  • राजेश कुमार सिंह – इंदौर में ADCP (क्राइम) बनाए गए
नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments