लोकेश शर्मा
इन्दौर। निगमायुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर महालक्ष्मी नगर मेन रोड स्थित राधिका पैलेस के आवासीय भूखंड क्रमांक 52 और 53 पर निर्मित अवैध व्यवसायिक बिल्डिंग पर चला। झोन क्र. 8, वार्ड 37 के अंतर्गत हुए इस अवैध निर्माण में 4 हजार स्क्वेयर फीट से ज्यादा का निर्माण मौके पर किया गया, जो कि पूर्ण रूप से अवैध था। जिसके बाद निगमायुक्त श्री वर्मा ने नोटिस देकर मौके पर चल रहे निर्माण कार्य को रूकवाया, मगर भवन स्वामी डॉ. मनीष पिता विश्वेश्वर भगत द्वारा निगम नोटिस की अव्हेलना कर मौके पर निर्माण कार्य जारी रखा।
एचडीएफसी बैंक के साथ जिम को भी किराए पर उक्त बिल्डिंग दे डाली। आज सुबह अपर आयुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, भवन अधिकारी झोन क्रमांक 8, गीतेश तिवारी, रिमूव्हल अधिकारी अश्विन कल्याणे, भवन निरीक्षक राज ठाकुर सहित अधिकारी और रिमूव्हल अमले ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। यह भी उल्लेखनीय है कि महालक्ष्मी नगर मेन रोड पर सभी आवासीय भूखंडों पर इस तरह व्यवसायिक निर्माण हो रहे हैं। निगम का कहना है कि अब इस तरह की रिमूव्हल की कार्रवाई जारी रहेगी। दोनों आवासीय भूखंडों का अवैध रूप से संयुक्तिकरण भी इस मामले में कर लिया गया।