गैर ब्राह्मण कथावाचक की भागवत कथा को लेकर पनागर में बवाल, कुछ लोगों ने अनुचित और अमर्यादित टिप्पणी की… पुलिस ने 7 पर किया केस दर्ज
गैर ब्राह्मण कथावाचक की भागवत कथा को लेकर पनागर में बवाल मच गया। महिला कथावाचक पर कुछ लोगों ने अनुचित और अमर्यादित टिप्पणी की। इसके चलते गांव में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव में सात दिन पहले भागवत कथा हुई। व्यास पीठ पर कथावाचक देविका पटेल को बैठना था।
कुछ को यह नागवार गुजरा और उन्होंने गैर ब्राह्मण कथावाचक पर अमर्यादित टिप्पणियां की। इससे नाराज ओबीसी व एससी-एसटी संगठन ने विरोध कर पुलिस और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। एक हफ्ते बाद पुलिस ने 7 लोगों पर धार्मिक अनुष्ठान में बाधा पहुंचाने, धमकाने व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया। हालांकि किसी की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी।
अध्यात्म किसी की संपत्ति नहीं: देविका
गैर ब्राह्मण कथावाचक को लेकर क्षेत्र में विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस सुरक्षा के बीच कथा संपन्न कराई गई। इस मामले में कथावाचक देविका ने कहा कि धर्म और अध्यात्म किसी की संपत्ति नहीं है। इसमें सभी का बराबर अधिकार है।