- पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 7 मई की रात पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. इसके बाद पाकिस्तान की 8 मई की रात भारत में कई सैन्य ठिकानों ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की कोशिश की थी. खबर में पढ़ें पल-पल के अपडेट्स…
पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी हमलों को तबाह कर दिया था. इसमें लगभग 100 आतंकी मारे गए हैं. भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 24 मिसाइलों से हमले किए थे. इस एयरस्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके को भी तबाह किया गया
भारत की पाकिस्तान पर एक और कार्रवाई
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक कार्रवाई की है. पाकिस्तान में बनी फिल्में, पॉडकास्ट और गाने नहीं दिखाए जाएंगी. इसके अलावा सभी ओटीटी पर पाकिस्तान की सीरीज नहीं दिखाई जाएंगी. भारत सरकार ने ओटीटी, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को आदेश दे दिया है.
पाकिस्तान के लिए एक और मुसीबत
भारत ने सलाल और रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार डैम (Baglihar Dam) के गेट खोले दिए हैं. कई दिन तक पानी रोकने के बाद भारत ने फिर पानी को छोड़ दिया है. जम्मू-कश्मीर में बारिश के बाद डैम में पानी बढ़ गया था. इससे पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बता दें कि सलाल डैम के तीन और बगलिहार के तीन गेट खोले गए हैं.
बॉर्डर इलाकों पर भेजी जाएंगी अर्धसैनिक बलों की कंपनियां
पाकिस्तान से सटे बॉर्डर इलाकों पर अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त कंपनियां भेजी जाएंगी. इनमें सीआरपीएफ (CRPF), बीएसएफ (BSF), आईटीबीपी (ITBP), एसएसबी (SSB) शामिल हैं.
पाकिस्तान में शेयर मार्केट में गिरावट
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कराची के निकट भारत की सैन्य कार्रवाई की अफवाहों के बाद गुरुवार को पाकिस्तान के शेयर बाजार (Pakistan Share Market) में छह प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई और एक घंटे के लिए कारोबार रोक दिया गया. हालांकि, ये अफवाहें निराधार थीं, लेकिन केएसई 100 सूचकांक कारोबार रोके जाने से पहले 6,948.73 अंक यानी 6.32 प्रतिशत गिरकर 1,03,060.30 अंक पर आ गया.
शाम 5:30 बजे विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग
शाम साढ़े बजे ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश मंत्रालय प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा.
भारतीय रक्षा उद्योग को बनाना है मजबूत ब्रांड
हमें भारतीय रक्षा उद्योग को एक मजबूत और विश्वसनीय ब्रांड बनाना है. आज मैं आपसे एक महत्वपूर्ण अपील करने आया हूं. ये अपील है एक मजबूत विश्व अग्रणी और अत्याधुनिक ब्रांड भारत का निर्माण करना, ताकि जब दुनिया के रक्षा बाजार में उत्पादों को लेकर देशों को संदेह हो तो वो ब्रांड इंडिया को चुनें. जब भी संदेह हो तो भारत को चुनें, ये हमारी USP होनी चाहिए.
रावलपिंडी में नुकसान
भारत की कार्रवाई से रावलपिंडी शहर में काफी नुकसान हुआ है. आपको बता दें कि यहीं पर आज पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का मैच भी होना था.
राजनाथ सिंह का आया बयान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को नेशनल क्वालिटी कॉन्क्लेव में सफल ऑपरेशन के लिए सेना को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि कोई भी निर्दोष नहीं मारा गया है. उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को जिस सटीकता से अंजाम दिया गया, वह अकल्पनीय था.
पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी पर भारतीय सेना का बयान
भारतीय सेना ने कहा है कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी क्षमता वाले तोपखाने की मदद से नियंत्रण रेखा के पार अपनी अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है. पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण तीन महिलाओं और पांच बच्चों सहित 16 निर्दोष लोगों की जान चली गई है. यहां भी, भारत को पाकिस्तान से मोर्टार और तोपखाने की आग को रोकने के लिए जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा.
पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश
पाकिस्तान की ओर से रात में ड्रोन और मिसाइलों के जरिए भारत में सैन्य ठिकानों पर हमला किया गया था, लेकिन भारत के एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम S-400 SAM ने इस सभी को हवा में मार गिराया. इसके जवाब में 8 मई की सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया. भारत की प्रतिक्रिया भी पाकिस्तान की तरह ही तीव्रता वाली थी. यह विश्वसनीय रूप से पता चला है कि लाहौर में भारत ने एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया है.