संवाददाता प्रफुल्ल तंवर
औद्योगिक नगरी पीथमपुर क्षेत्र के संत फ्रांसिस चर्च परिसर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी सहायता समूहों ने मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित किया, जिसका नेतृत्व आय.डी.एसएसएस के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और भगवत गीता के पाठ से हुई।

कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं और कई अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर डॉ. रंजीता भलावी, मोनिका सोलंकी, सुशीला मरावी, मनीषा शर्मा, अनिता राठौर, फादर टी वी जोस, मुक्ता टोप्पो, संध्या जोपे, कल्पना जी, सुशीला खातरकर, वंदना इंगळे, छाया जंजाळ, लालू शर्मा, अजय सोलंकी आदि सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं।
हेमंत कुमार हीरोले कार्यक्रम के संयोजक थे, और सरोज तिग्गा ने कार्यक्रम का संचालन किया। आभार प्रदर्शन आशा तोमर ने किया। कार्यक्रम के समापन के बाद सभी के लिए स्नेहभोज का आयोजन किया गया। यह महिला दिवस समारोह महिला सशक्तिकरण और एकजुटता का प्रतीक था।