Saturday, August 2, 2025

TOP NEWS

हो जाएं सावधान, कहीं...

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के मौसमगढ़ इलाके में...

मालेगांव केस में बरी...

बीजेपी की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को 2008 के मालेगांव बम...

इंदौर ऑनलाइन गेम की...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर/मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के एमआईजी थाना क्षेत्र...

नीमच में तस्करी का...

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में मादक पदार्थ विरोधी अभियान जारी रखते हुए,...
Homeछत्तीसगढRAIPUR : वारदात: साइकिल बेची तो पड़ोसी ने कर दी युवक की...

RAIPUR : वारदात: साइकिल बेची तो पड़ोसी ने कर दी युवक की हत्या, जला दी लाश

पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर युवक के कंकाल को जब्त किया है। आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। आरोपियों ने बताया कि युवक साइकिल मांगकर ले गया था। मगर, उसने साइकिल को बेच दिया और रकम को खाने-पीने में उड़ा दिया था।

कोटा क्षेत्र के बेलगहना चौकी अंतर्गत जोबापारा सेमरी में रहने वाला युवक पड़ोसी से साइकिल मांगकर ले गया। उसने साइकिल बेचकर रुपये खाने-पीने में उड़ा दिया। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीण ने अपने भाई के साथ मिलकर युवक की बेरहमी से पिटाई की।

मारपीट से मौत होने पर उसके शव को जंगल में ले जाकर जला दिया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर युवक के कंकाल को जब्त किया है। आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। जोबापारा में रहने वाली बालकुंवर भैना 28 फरवरी को अपने 25 साल के बेटे मिलाप सिंह भैना के गायब होने की शिकायत की थी।

महिला ने पुलिस को बताया कि गांव में रहने वाला 30 साल का सतबीर यादव 22 फरवरी की रात उसके बेटे को बुलाकर ले गया था। इसके बाद मिलाप सिंह घर नहीं लौटा। महिला की शिकायत पर पुलिस ने गुम इंसान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

साइकिल बेचकर उड़ा दिए थे रुपए

पुलिस ने सतबीर को बेलगहना चौकी लाकर पूछताछ की। इस पर वह गोलमोल जवाब दे रहा था। कड़ाई करने पर उसने बताया कि मिलाप सिंह उसकी साइकिल मांगकर ले गया था। उसने साइकिल वापस नहीं की। इस पर सतबीर ने उससे साइकिल मांगी। युवक उसे गोलमोल जवाब दे रहा था।

वह 22 फरवरी को मिलाप को अपने घर ले गया। वहां बार-बार पूछने पर उसने बताया कि केंदा में रहने वाले केवल केंवट को साइकिल 15 सौ रुपये में बेच दी है। रुपयों को उसने खाने-पीने में उड़ा दिया है। इस पर सतबीर ने अपने 25 साल के भाई देवनाथ यादव के साथ मिलकर मिलाप सिंह को बांधकर पीटना शुरू कर दिया।

जंगल में ले जाकर जला दी थी लाश

दोनों भाइयों की पिटाई से युवक की मौत हो गई। इसके बाद दोनों भाई उसके शव को अजगरमाड़ा के जंगल में ले गए। वहां एक गड्डे में शव डालकर आसपास की लकड़ी और कंडे डालकर शव को जला दिया। पूछताछ के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई।

फोरेंसिक टीम ने मौके पर मिले शव के अवशेष जब्त कर लिया है। इसके साथ ही युवक के चप्पल और मगछा को मौके से जब्त किया गया है। आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments