( संवाददाता आशीष जवखेड़कर )
रिंकू की बेटी विदेश से आई हुई है। चोरों ने उसकी ब्रांडेड घड़ियां,पर्स,विदेशी मुद्रा चुरा ली।इसके बाद रिंकू के रुम का दरवाजा खोलने की कोशिश की। रिंकू ने आवाज लगाई तो चोर घबरा गए। रिंकू बाहर निकले और आवाज लगाई। करीब सवा चार बजे चोर दीवार कूद कर फरार हो गए।
इंदौर। कनाड़िया थाना क्षेत्र में शराब कारोबारी रिंकू भाटिया के बंगले में चोरी की सनसनीखेज वारदात हुई है। नकाबपोश बदमाश कैश,विदेशी मुद्रा,ब्रांडेड घड़ियां,पर्स सहित लाखों रुपये का सामान चुरा कर ले गए। पुलिस को पांच बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। फिंगर प्रिंट से बचने के लिए बदमाश हैंड ग्लब्स भी पहन कर आए थे। खिड़की की ग्रिल उखाड़ने के लिए जैक का इस्तेमाल किया है।

- वारदात गुरुवार रात बिचौली हप्सी स्थित संपत फार्म कालोनी की है। शराब कारोबारी रिंकू उर्फ मनजीतसिंह भाटिया द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
- रात करीब सवा तीन बदमाश चार बदमाश बंगलें में घुसे थे। बदमाशों ने जैक लगाकर खिड़की की ग्रील उखाड़ी और एक बदमाश अंदर घुसा।
- उसने अंदर से दरवाजा खोला और साथियों को बुलाया। रिंकू ने पुलिस को बताया चोर करीब सात लाख रुपये का सामान ले गए हैं। भाटिया का बड़ा बंगला है।
- करीब 50 लोगों को स्टाफ रहता है। गार्ड अपने रूम में सो रहा था। चोरों ने रूम को बाहर से बंद कर दिया। एक बदमाश बाहर बैठ गया था।
खेतों के रास्ते आए बदमाश दीवार कूद कर बंगले में घुसे
- पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाले तो चार बदमाश बंगले में घुसते हुए नजर आए।
- बाद में एक बदमाश भी जाते हुए दिखा। बदमाश खेतों के रास्ते आए थे।
- दीवार कूद कर बंगले में घुसे थे। बदमाशों ने हैंड ग्लब्लस भी पहन रखे थे।
- सभी ने स्पोर्ट्स शू पहन रखे थे। पुलिस का अनुमान है कि बदमाशों ने रैकी कर ली थी।
- सभी ने स्पोर्ट्स शू पहन रखे थे। पुलिस का अनुमान है कि बदमाशों ने रैकी कर ली थी।
- बंगले में घुसने और भागने के रास्ते भी जानते थे।