Tuesday, July 15, 2025

TOP NEWS

रायसेन में सब इंस्पेक्टर...

रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में नेशनल हाईवे 45 पर रविवार की...

भोपाल : कलयुगी पोता…दादी...

Bhopal Crime: मौत से एक दिन पहले भी वह घर से कहीं भटक...

धार : इमामबाड़ा खाली...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) यह इमामबाड़ा सरकारी जमीन पर बना है। लंबे समय...

रतलाम में पुष्पा स्टाइल...

रतलाम में एमडी ड्रग्स के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, एंबुलेंस में ड्रग्स छिपाकर...
Homeमध्य प्रदेशग्वालियर : मंच से किया ऐलान केंद्रीय मंत्री सिंधिया के महल के...

ग्वालियर : मंच से किया ऐलान केंद्रीय मंत्री सिंधिया के महल के गेट पर बैठेंगे एमपी के मंत्री

मध्यप्रदेश सरकार के एक मंत्री ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल के गेट के सामने बैठने का ऐलान किया है।

मध्यप्रदेश सरकार के एक मंत्री ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल के गेट के सामने बैठने का ऐलान किया है। मंत्री ने सोमवार को सार्वजनिक रूप से मंच से यह बात कही। उस समय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर PRADHUMAN SINGH ने यह बयान दिया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एमपी के गठन के समय ग्वालियर के वर्चस्व का बखान करते हुए इस बात पर चिंता जताई कि अब यह शहर कई मामलों में पिछड़ रहा है। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से ग्वालियर का गौरव फिर से लौटाने की गुहार लगाई।

ग्वालियर में विजयाराजे सिंधिया कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी पहुंचे थे। मंच से महाविद्यालय की छात्राओं को संबोधित करते हुए मंत्री तोमर ने प्रदेश के विकास में ग्वालियर की अहमियत को रेखांकित किया।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि देश में आज मेट्रो चल रही है लेकिन ग्वालियर में तो 1950 में भी मेट्रो ट्रेन चलती थी। मध्यप्रदेश के गठन से पहले जब मध्य भारत हुआ करता था तब ग्वालियर सबसे बड़ा औद्योगिक शहर था। भोपाल, जबलपुर, इंदौर आदि महानगरों से ग्वालियर आगे था।

इसी दौरान उनका दर्द भी उभर आया। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भावुक होते हुए कहा कि अब ग्वालियर पिछड़ता जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि जो दर्द आपके अंदर है, वह छिपा नहीं है… आपके परिवार ने ग्वालियर को आगे ले जाने के लिए सब कुछ किया।

प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि सिंधिया को शहर की चिंता करनी होगी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि वे ग्वालियर चंबल संभाग के विकास के लिए एमपी के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री से मिलकर बात करें।

महल के दरवाजे पर भी बैठूंगा

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर खासतौर पर रुख करते कहा कि महाराज आपसे निवेदन और विनती है… कुछ मजबूरी होगी लेकिन आपको ग्वालियर के लिए आगे आना पड़ेगा… नहीं तो भविष्य में मुझे महल के दरवाजे पर बैठना पड़ेगा…

बाद में इस बात को लेकर जब मीडिया ने ऊर्जा मंत्री से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मैंने ग्वालियर के औद्योगिक विकास के लिए देश के प्रधानमंत्री और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से बात करने का आग्रह किया है। ग्वालियर को एक बार फिर औद्योगिक शहर बनाने के लिए विशेष प्रयास करने होंगे। मैंने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से कहा कि जरूरत पड़ी तो इसके लिए मैं आपके दरवाजे पर भी बैठूंगा।

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments