Monday, April 21, 2025

TOP NEWS

बड़वारा : बिलायत कला...

( संवाददाता मोहम्मद एजाज ) बड़वारा:- कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के विलायत...

कानपुर : नवीन लग्जरी...

( संवाददाता विशाल सैनी ) कानपुर-जेसिया इंफ्रा ने रविवार को...

कानपुर : जौहर एसोसिएशन...

( संवाददाता विशाल सैनी ) कानपुर–आज एम,एम,ए, जौहर फैन्स एसोसिएशन...

कानपुर : आर्य समाज...

( संवाददाता विशाल सैनी ) कानपुर-आर्य समाज हरजेन्द्र नगर कानपुर...
Homeदेशजमशेदपुर एनकाउंटर में मारा गया मुख्तार अंसारी का मोस्ट वांटेड शूटर, यूपी...

जमशेदपुर एनकाउंटर में मारा गया मुख्तार अंसारी का मोस्ट वांटेड शूटर, यूपी एसटीएफ और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने किया ढेर, डीएसपी घायल

जमशेदपुर एनकाउंटर में मुख्तार अंसारी का शूटर मारा गया. फरार होने के बाद से शूटर जमशेदपुर के एक घर में छिपा बैठा था.

रांची: यूपी एसटीएफ और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने जमशेदपुर में हुए एक एनकाउंटर में मुख्तार अंसारी गिरोह के कुख्यात अपराधी अनुज कनौजिया को मार गिराया है. अनुज कनौजिया उत्तर प्रदेश से फरार होकर झारखंड के जमशेदपुर में छिपकर रह रहा था. अनुज पर हत्या, लूट, रंगदारी और गैंगस्टर सहित दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज थे.

गोविंदपुर में ले रखा था पनाह

यूपी पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि अनुज कनौजिया फिलहाल झारखंड के जमशेदपुर में रह रहा है. यूपी एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि लोकेशन मिलने के बाद झारखंड एटीएस की सहायता से अनुज को गिरफ्तार करने के लिए टीम शनिवार की देर रात जमशेदपुर के गोविंदपुर के पास स्थित जनता मार्केट पहुंची थी.

यूपी पुलिस और झारखंड पुलिस ने घेराबंदी की तो अनुज ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने उसे बाहर निकलने के लिए चेतावनी दी लेकिन वह लगातार पुलिस पर गोलियां चलाता रहा. इसके बाद यूपी पुलिस ने पहले अनाउंसमेंट कर उसे सरेंडर करने को कहा, इस पर उसने एक बार फिर से अपने घर की खिड़की से फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में उत्तर प्रदेश पुलिस के डीएसपी धर्मेंद्र कुमार शाही को गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें शूटर अनुज मारा गया.

डीएसपी घायल

यूपी एटीएस ने मांगी थी मदद

जमशेदपुर के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि यूपी एसटीएफ की टीम ने जमशेदपुर में इनामी अपराधी अनुज कनौजिया को गिरफ्तार करने के लिए आई थी. जिसमें जमशेदपुर पुलिस के द्वारा सहयोग किया गया. एसपी ने बताया कि उत्तर प्रदेश एसटीएफ और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने जब अनुज की घेराबंदी कि तब उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में अनुज मारा गया.

ढाई लाख का इनामी था शूटर

स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की देर रात हुई मुठभेड़ में 60 से ज्यादा बार फायरिंग हुई. आपको बता दें कि अनुज कनौजिया की तलाश उत्तर प्रदेश में हुए कई संगीन मामलों को लेकर थी. अनुज कनौजिया पर ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित था. एनकाउंटर के बाद अनुज के ठिकाने से कई हथियार और आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए.

यूपी एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि अनुज जमशेदपुर के गोविंदपुर में ही कई दिनों से अपना ठिकाना बदल-बदल कर रह रहा था. दो माह से वह जमशेदपुर के अमलतास सिटी में छुपा हुआ था. अनुज के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में सबसे ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. अनुज उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के चिरैयाकोट का ही रहने वाला था. अनुज के खिलाफ मऊ के अलावा उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और गाजीपुर के थानों में भी गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, गुंडा एक्ट आदि धाराओं में दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज थे.

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments