बसपा नेता देवाशीष जरारिया ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान जीतू पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. आरोप है कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने बसपा नेता पर बीजेपी से सांठ-गांठ लगाया था, जिसके बाद 4 मई, 2024 को बसपा नेता ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया.
ग्वालियर एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने बुधवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है. यह दूसरी बार है जब प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ जमानती वारंट जारी हुआ है. मामला बीएसपी नेता देवाशीष जरारिया से जुड़ा है, जिस पर जीतू पटवारी ने भाजपा से सांठ-गांठ करने का आरोप लगाया था.
बसपा नेता देवाशीष जरारिया ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान जीतू पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. आरोप है कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने बसपा नेता पर बीजेपी से सांठ-गांठ लगाया था, जिसके बाद 4 मई, 2024 को बसपा नेता ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया.
MP-MLA कोर्ट पटवारी के खिलाफ जारी किया 500 रुपए का जमानती वारंट
रिपोर्ट के मुताबिक बसपा नेता देवाशीष जरारिया द्वारा तत्कालीन कांग्रेस विधायक रहे जीतू पटवारी के खिलाफ गलतबयानी करने के लिए भिंड जिले में मामला दर्ज कराया था. मामले की सुनवाई करते हुए एमपी-एमएलए कोर्ट ने आज यानी बुधवार को जीतू पटवारी के खिलाफ 500 रुपए का जमानती वारंट जारी किया.
4 मई 2024 को तत्कालीन कांग्रेस विधायक पटवारी के खिलाफ दर्ज हुआ केस
बसपा नेता और प्रत्याशी देवाशीष जरारिया ने भिंड जिले के ऊमरी पुलिस थाने में तत्कालीन विधायक जीतू पटवारी के खिलाफ 4 मई 2024 को मामला दर्ज कराया था. अब इस मामले की अगली सुनवाई 8 मई को होगी. बसपा प्रत्याशी के निर्वाचन अभिकर्ता अशोक गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया.
देवाशीष जरारिया ने तत्कालीन कांग्रेस विधायक रहे जीतू पटवारी के खिलाफ गलतबयानी करने के लिए भिंड जिले में मामला दर्ज कराया था. मामले की सुनवाई करते हुए एमपी-एमएलए कोर्ट ने आज जीतू पटवारी के खिलाफ 500 रुपए का जमानती वारंट जारी किया.
बसपा नेता पर कथित रूप से लगाया था भाजपा से सांठ-गांठ करने का आरोप
गौरतलब है मामला लोकसभा चुनाव के समय का है, जब चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने बसपा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया पर कथित रूप से भाजपा से सांठ-गांठ करने का आरोप लगाया था. बसपा प्रत्याशी द्वारा दर्ज कराए मामले में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को ही आरोपी बनाया है.