Monday, April 21, 2025

TOP NEWS

बड़वारा : बिलायत कला...

( संवाददाता मोहम्मद एजाज ) बड़वारा:- कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के विलायत...

कानपुर : नवीन लग्जरी...

( संवाददाता विशाल सैनी ) कानपुर-जेसिया इंफ्रा ने रविवार को...

कानपुर : जौहर एसोसिएशन...

( संवाददाता विशाल सैनी ) कानपुर–आज एम,एम,ए, जौहर फैन्स एसोसिएशन...

कानपुर : आर्य समाज...

( संवाददाता विशाल सैनी ) कानपुर-आर्य समाज हरजेन्द्र नगर कानपुर...
Homeछत्तीसगढधमतरी : CM साहब! लड़की दिलवा दो, शादी करनी है..., जब एक...

धमतरी : CM साहब! लड़की दिलवा दो, शादी करनी है…, जब एक शख्स ने रख दी अनोखी डिमांड

  • धमतरी जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक शख्स ने सरकार से अपने लिए दुल्हन ढूंढने की ही मांग रख दी. सुशासन तिहार पर उसने फॉर्म में अपनी मांग को लिखा है.

धमतरी जिले में भी सुशासन तिहार मनाया जा रहा हैं, जिसमें फरियादी तरह-तरह की समस्याओं को लेकर आवेदन कर रहे हैं और शिकायत पेटी में समस्याओं को डाल रहे हैं. ऐसा ही एक आवेदन धमतरी जिले से 69 किलोमीटर दूर अमाली गांव से आया है. युवक ने पत्र में अपने दोस्त के लिए लड़की ढूंढने का अनुरोध किया है, ताकि वह शादी कर सके. इस तरह का आवेदन देख हर ओर चर्चा हो रही है.

अमाली गांव का रहने वाला शख्स जमन कुमार ध्रुव 36 वर्ष का है. उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. वह तीसरे नंबर का भाई है. उसका पालन पोषण भी नहीं हो पा रहा है. परिवार में माता-पिता का निधन हो चुका है. वह कई वर्षों से शादी के लिए लड़की ढूंढ रहा है, लेकिन उसकी शादी नहीं हो पा रही है.

दोस्त ने भरा फॉर्म

गांव में ही उसका दोस्त रोहित साहू रहता है. शादी न होने की वजह से अपने दोस्त को परेशान देख रोहित के मन में एक विचार आया और सुशासन तिहार के जरिए सीएम से ही उसके लिए लड़की ढूंढने का आवेदन दे दिया.

उसने फॉर्म में लड़की ढूंढने की बात लिख दी और आवास दिलाने का भी फॉर्म डाल दिया. अब ये आवेदन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

क्या बोले जिला कलेक्टर

यह पत्र महिला एवं बाल विकास विभाग को संबोधित है, जिसमें अमाली गांव का पता और मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ है और यह मोबाइल नंबर रोहित साहू नामक युवक का है. इसने रजमन ध्रुव का आवेदन लिखा है. वहीं, इसकी सूचना जैसे ही जिला प्रशासन को लगी तो धमतरी जिला कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि हर व्यक्ति को हर समस्या का आवेदन करने का अधिकार है और जानकारी में ऐसा आवेदन आया है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द निराकरण किया जाएगा.

सुशासन तिहार में लोग रखते हैं अपनी समस्याएं

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के हर जिलों के साथ ही धमतरी जिले में भी 8 से 11 अप्रैल तक सुशासन तिहार मनाया जा रहा है. इसमें सड़क, बिजली, पानी, मूलभूत सुविधाओं के साथ ही कई तमाम शिकायतें पहुंच रही हैं.

अब तक 55 हजार से ज्यादा शिकायतें मिलीं

वैसे ही यह मामला भी सामने आया है. फिलहाल धमतरी जिला कलेक्टर ने बताया कि सुशासन तिहार में जिले में अब तक 55 हजार से भी अधिक शिकायत के फॉर्म आ चुके हैं. फिलहाल यह फॉर्म भी आया हुआ है और जांच की जाएगी. यह फॉर्म सही है या गलत है, उसके बाद ही कुछ निर्णय लिया जाएगा.

वहीं, आवेदनकर्ता रजमन ने कहा है कि वह काफी ज्यादा पीड़ित है. मकान के नाम पर सिर्फ एक ही कमरा है और तीन लोग रहते हैं. कमाने के लिए भी उनके पास कोई साधन नहीं है. आस पड़ोस और परिचित लोगों की वजह से उनका जीवन यापन चल रहा है. फिलहाल शासन प्रशासन से आवास और लड़की ढूंढ कर शादी करने को आवेदन दिया गया है.

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments