Explore the website

Looking for something?

Sunday, August 31, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

शिवपुरी : नपा अध्यक्ष...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) शिवपुरी की नगरपालिका गायत्री शर्मा पर लगे आरोपों और...

शाजापुर : आजाक थाने...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) Heart Attack: आरक्षक को हार्ट अटैक आते ही तुरंत...

शहडोल में भ्रष्टाचार का...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) शहडोल में गजब की टोपीबाजी, 2500 ईंटों के लिए...

धर्माचार्यों को बाबा बागेश्वर...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) बाबा बागेश्वर ने संत, शंकराचार्यों को दी नसीहत. अपनी...
Homeदेश"भारत पर हमला करने के लिए पाकिस्तान को भुगतने होंगे परिणाम", तनाव...

“भारत पर हमला करने के लिए पाकिस्तान को भुगतने होंगे परिणाम”, तनाव के बीच प्रशांत किशोर का बड़ा बयान

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने शुक्रवार को इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान (India Pakistan) को अपने कार्यों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और हमले के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत की प्रतिक्रिया एक जवाबी कार्रवाई थी, न कि उकसावे की कार्रवाई और पाकिस्तान की हरकतों के परिणाम होंगे। किशोर ने चेतावनी दी कि युद्ध जैसी स्थिति से समाज, दोनों देशों और उनके नागरिकों को नुकसान होगा और ऐसी स्थिति से बचना चाहिए।

यदि युद्ध जैसी स्थिति बनती है, तो..- Prashant Kishor

प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा, “यह सब पहलगाम से शुरू हुआ। इसके बाद भारत ने 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। पाकिस्तान को यह समझने की जरूरत है कि युद्ध जैसी स्थिति नहीं होनी चाहिए, क्योंकि इससे दोनों देशों के नागरिकों को नुकसान होगा।” उन्होंने आगे कहा, “यदि युद्ध जैसी स्थिति बनती है, तो इससे समाज, दोनों देशों और उनके नागरिकों को नुकसान होगा। ऐसी स्थिति से बचना चाहिए। लेकिन इसकी जिम्मेदारी भारत की नहीं है- यह पाकिस्तान की है।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को भारत पर हमला करने के लिए सबसे पहले परिणाम भुगतने होंगे। हमारी प्रतिक्रिया एक जवाबी कार्रवाई थी, न कि उकसावे की कार्रवाई। अब पाकिस्तान को अपने किए पर शर्म आनी चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।”

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए थे 26 पर्यटक

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम (Pahalgam Terrorist Attack) में पर्यटकों के एक समूह पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें 25 भारतीय नागरिक और एक नेपाली नागरिक सहित 26 लोग मारे गए। भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों पर इस हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसके तहत पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया । पाकिस्तान ने जवाब में भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर मिसाइल हमले किए , जिन्हें भारत की वायु रक्षा प्रणालियों ने सफलतापूर्वक निष्प्रभावी कर दिया। किशोर (Prashant Kishor) ने कहा, ” पाकिस्तान जानता था कि भारत के खिलाफ उनकी कार्रवाई गलत थी और उन्हें इसे यहीं समाप्त कर देना चाहिए था। लेकिन इसके बजाय, उन्होंने ऐसा नहीं करने का फैसला किया।”

गौरतलब हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, तथा ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों पक्ष जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। सूत्रों ने पुष्टि की है कि पड़ोसी देश द्वारा दागी गई प्रत्येक मिसाइल को “रोका या निष्क्रिय कर दिया गया”, तथा कोई भी मिसाइल अपने निर्धारित लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर मिसाइल हमले करके तनाव बढ़ाने की कोशिश की। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि उन्हें सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया गया। स्थिति अभी भी अस्थिर बनी हुई है, दोनों देश जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version