( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )
एनटीवी टाइम न्यूज/मध्य प्रदेश में 20 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर हो गया है. इनमें डीआईजी और एसपी (DIG and SP Transfer) रैंक के अफसर शामिल हैं. भोपाल के डीआईजी मयंक अवस्थी को धार जिले का एसपी बनाया गया है. वहीं, राजेश सिंह भोपाल ग्रामीण रेंज के डीआईजी बनाए गए हैं. वहीं, राजीव कुमार मिश्रा को अशोकनगर का एसपी बनाया गया है. राकेश कुमार सिंह छिंदवाड़ा रेंज के DIG बनाए गए हैं.

शशींद्र चौहान सागर रेंज के डीआईजी बनाए गए हैं. मनोज कुमार सिंह DIG इंदौर ग्रामीण रेंज, विनीत कुमार जैन DIG बालाघाट रेंज, विजय कुमार खत्री DIG छतरपुर रेंज और हेमंत चौहान DIG रीवा रेंज बनाए गए हैं.



