Thursday, April 24, 2025

TOP NEWS

एसडीएम शहपुरा की नई...

डिंडौरी : 23 अप्रैल, 2025एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा ने शहपुरा व मेंहदवानी...

पीथमपुर : धनंड प्रीमियम...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) डीपीएल लीग के सीज़न 3 में से 2 पर...

पीथमपुर : नगर पालिका...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) पीथमपुर/शासन द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान...

इंदौर : ट्रैफिक पुलिस...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) सड़क सुरक्षा के प्रति अनोखे अंदाज़ में किया लोगों...
Homeमध्य प्रदेशरतलाम : चंगुल में फंसकर अब पछता रहा युवक फेसबुक पर पूजा...

रतलाम : चंगुल में फंसकर अब पछता रहा युवक फेसबुक पर पूजा नाम की लड़की करती थी चैटिंग

फेसबुक के माध्यम से उसकी पहचान पूजा नामक लड़की से हुई थी। पूजा ने अन्नू नाम की सहेली के मोबाइल नंबर देकर उसकी बात कराई थी।

रतलाम। जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने हथियारों की तस्करी करते राजस्थान के युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चार पिस्तौल और दो कारतूस जब्त किए हैं। पूछताछ में चौंकाने वाली बात सामने आई है। युवक ने बताया कि उसे हनी ट्रैप के जाल में फंसा कर हथियारों की सप्लाई कराई जा रही थी। पुलिस युवक को जाल में फंसाने वाली दो युवतियों व हथियार देने वाले दो अन्य व्यक्तियों की तलाश कर रही है। एसपी अमित कुमार ने सोमवार दोपहर पत्रकारवार्ता में राजफाश करते हुए बताया कि सूचना पर चौरासी बडायला चौराहे के यात्री प्रतीक्षालय में बैठे आरोपित 27 वर्षीय सज्जन कुमार मेघवाल निवासी आबुसर का वास थाना सदर जिला झुंझुनू (राजस्थान) को पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास के चार पिस्टल व दो कारतूस पाए गए।

उज्जैन बुलाकर दिए थे हथियार

  • सज्जन ने बताया कि फेसबुक के माध्यम से उसकी पहचान पूजा नामक लड़की से हुई थी। पूजा ने अन्नू नाम की सहेली के मोबाइल नंबर देकर उसकी बात कराई थी।
  • अन्नू अवैध हथियार के गैंग में काम करती है। अन्नू ने प्यार व रुपयों का लालच देकर गैंग में काम करने के लिए कहा तो उसने सहमति दे दी।
  • इसके बाद अन्नू ने उसे उज्जैन बुलाया और रेलवे स्टेशन से कुछ दूर चामुंडा माता मंदिर के पास खड़े रहने के लिए कहा।
  • वहां कुछ देर बाद अन्नू के कहे अनुसार दो व्यक्ति आए थे और उसे हथियार देकर चले गए थे। हथियार अन्नू के कहे अनुसार जोधपुर में किसी व्यक्ति को देने जा रहा था।

फेसबुक आईडी की जांच

  • एसपी अमित कुमार ने बताया कि पूजा की फेसबुक आईडी असली है या किसी अन्य ने पूजा के नाम से फर्जी आइडी बनाई है, इसकी जांच की जा रही है।
  • दोनों लड़कियों व हथियार देने वालों को भी आरोपित बनाया गया है।
  • सज्जन कुमार का कहना है कि उसे प्रेम व रुपयों का लालच देकर उसे कोरियर के रूप में हनी ट्रैप किया गया है। साइबर सेल व तकनीकी टीम से जांच कराई जा रही है।
नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments