Saturday, April 19, 2025

TOP NEWS

पीथमपुर : 1 मई...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीनिवास द्विवेदी...

छतरपुर पुलिस ने 12...

छतरपुर पुलिस लाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में लोगों की खुशी की ठिकाना नहीं...

जबलपुर : एमपी में...

एमपी में एक के बाद एक फर्जी डॉक्टरों की कहानी सामने निकल कर...

नीमच : पति-पत्नी कर...

नीमच/मध्य प्रदेश के नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र के गांव मालाहेडा निवासी...
Homeमध्य प्रदेशराजगढ़ : एमपी में दिनदहाड़े 7 तोला सोना चोरी, ढाई किलो चांदी...

राजगढ़ : एमपी में दिनदहाड़े 7 तोला सोना चोरी, ढाई किलो चांदी भी गायब

  • दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सूने घर में घुसे बदमाश सात तोला सोना, ढाई किलो चांदी और एक लाख 60 हजार रुपए नगदी चुरा ले गए।

एमपी के ब्यावरा में फसल कटाई के साथ ही शादी-ब्याह के सीजन में वारदातें शुरू होने लगी हैं। जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में चोरी, लूट और मारपीट की घटनाएं हो रही हैं। ताजा मामले में ब्यावरा थाना क्षेत्र में 10 लाख रुपए की चोरी हो गई। दिनदहाड़े की गई चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

10 लाख रुपए की चोरी

दरअसल, ब्यावरा से लगे हुए लोधीपुरा गांव में दिनदहाड़े चोरी हो गई। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सूने घर में घुसे बदमाश सात तोला सोना, ढाई किलो चांदी और एक लाख 60 हजार रुपए नगदी चुरा ले गए। कुल 10 लाख रुपए की चोरी कर बदमाश फरार हो गए। जानकारी के अनुसार ब्यावरा में बिजली कंपनी के विजिलेंस विभाग में कार्यरत हीरालाल लववंशी निवासी लोधीपुरा के घर को चोरों ने निशाना बनाया।

हीरालाल किसी गमी के कार्यक्रम में गए हुए थे, उनकी पत्नी मायके गई हैं और माता-पिता गांव पर ही 100 मीटर दूर के एक खेत में लहसुन निकाल रहे थे। घर के सूना पाकर बदमाशों ने निशाना बनाया। शाम करीब पांच बजे जब हीरालाल लौटे तो वारदात का पता चला। घर का दरवाजा खुला था, सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था।

60 हजार रुपए नगदी चोरी कर ले गए

बदमाशों ने ताला तोड़ सामान बिखेर दिया और अलमारी के दरवाजे खोलकर जेवर सहित नगदी चुरा लिए। हीरालाल ने बताया कि सोने-चांदी के जेवर सहित एक लाख 60 हजार रुपए नगदी चोरी कर ले गए हैं। कुल 10 लाख रुपए की चोरी घर में हुई है। बताया जाता है कि हीरालाल का घर मैन रोड पर ही है। कुछ जगह सीसीटीवी भी लगे हैं लेकिन बिजली गुल रहने के कारण वे बंद थे।

मौके पर पहुंची पुलिस, नहीं पहुंची एफएसएल

चोरी की जानकारी मिलते से ही सिटी थाना क्षेत्र की टीम मौके पर पहुंची। जहां चोरी हुई उस घर पर जांच पड़ताल कर पंचनामा बनाया। साथ ही संबंधित परिजनों से बात की। टीम मौके पर पहुंची तो सामान बिखरा हुआ था, अलमारी के दरवाजे खुले थे, कपड़े और अन्य सामान बिखरे पड़े थे। हालांकि देर रात तक भी एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी। सिटी थाने की एक टीम जरूर मौके पर ही देर रात तक रही। परिजन से बात की और मौके से अन्य सबूत जुटाए।

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments