जहाँ पुलिस गश्त के बावजूद चोरों के हौसले बुलंद नज़र आ रहे हैं।

📍 घटना स्थान:
शहर लखीमपुर के हाथीपुर कोठार, कुष्ठ रोग अस्पताल के पास की बताई जा रही है।
घटना का समय:
बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 3:30 से 4 बजे के बीच,
घर के बाहर खड़ी लाल रंग की TVS Apache बाइक (UP31 BJ 4895) चोरी हो गई।
(यह वही बाइक है जो आप स्क्रीन पर तस्वीर में देख सकते हैं)
पुलिस गश्त पर सवाल:
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में अक्सर गश्त होती है,
फिर भी चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
पीड़ित पक्ष ने पुलिस को सूचना दी है,
और मामले की तहरीर कोतवाली में दी गई है।
अब देखना होगा कि खीरी पुलिस इस बाइक चोरी का खुलासा कब तक कर पाती है।


