Explore the website

Looking for something?

Sunday, August 3, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

हो जाएं सावधान, कहीं...

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के मौसमगढ़ इलाके में...

मालेगांव केस में बरी...

बीजेपी की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को 2008 के मालेगांव बम...

इंदौर ऑनलाइन गेम की...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर/मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के एमआईजी थाना क्षेत्र...

नीमच में तस्करी का...

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में मादक पदार्थ विरोधी अभियान जारी रखते हुए,...
Homeछत्तीसगढअंबिकापुर में हथियारों के दम पर लूट करने वाले बदमाश गिरफ्तार, झारखंड...

अंबिकापुर में हथियारों के दम पर लूट करने वाले बदमाश गिरफ्तार, झारखंड के अपराधी मिले थे साथ

लूट के आरोपितों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। साथ ही लूट के जेवर खरीदने वाले इटकी रांची के रहने वाले सुशील प्रसाद ताम्रकर और पुरानी बस्ती कुनकुरी जशपुर के रहने वाले राजेंद्र सोनी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में सिलसिलेवार हो रही लूट की तीन घटनाओं का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। इसके अलावा अंबिकापुर के नजदीक महिला से स्कूटी लूट की घटना में शामिल तीन आरोपितों के साथ लूट के जेवरात खरीदने वाले दो व्यवसायियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

आरोपितों में कुनमेरा नवापारा थाना सीतापुर निवासी शिवा उर्फ डेविड (22), ग्राम मेढ़ो थाना सेन्हा जिला लोहरदग्गा झारखंड निवासी लखन उरांव (38) तथा तमता सोनारपारा पत्थलगांव जिला जशपुर निवासी रूपेंद्र श्रीवास (27) शामिल हैं।

इनके अलावा लूट के जेवर खरीदने वाले इटकी रांची के रहने वाले सुशील प्रसाद ताम्रकर (46) और पुरानी बस्ती कुनकुरी जशपुर के रहने वाले राजेंद्र सोनी (46) के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। लूट के आरोपितों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है।

फरार अपराधियों की तलाश कर रही पुलिस

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कुछ साथी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। सीतापुर क्षेत्र में हथियारबंद नकाबपोशों के द्वारा लूट की घटनाओं को लगातार अंजाम दिया जा रहा था। इन घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने थाना सीतापुर, थाना बतौली, साइबर सेल, स्पेशल पुलिस टीम से एक संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर सभी मामलों मे त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।

घटनास्थल की जांच, सीसी कैमरों की जांच के बाद पुलिस ने आरोपितों की पहचान सुनिश्चित की। तीन आदतन अपराधियों शिवा उर्फ डेविड एक्का, लखन उरांव और रूपेंद्र श्रीवास की घटनाओं में संलिप्तता की पुष्टि पर सभी को एक-एक कर पकड़ा गया।

पूछताछ में इन्होंने इन घटनाओं में शामिल अन्य आरोपितों का नाम भी बताया। लूट के जेवरातों की खरीदी करने वाले व्यवसायियों के संबंध में भी जानकारी दी। इसी आधार पर दो व्यवसायियों को भी पकड़ा गया। तीन आरोपित अभी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

सुपारी किलिंग व लूट-चोरी के कई मामले पंजीकृत

  • आरोपित शिवा उर्फ डेविड एक्का कई आपराधिक प्रकरणों मे शामिल रहा है। आरोपित के विरुद्ध थाना सीतापुर, पत्थलगांव एवं बगीचा में लूट, चोरी के कई केस दर्ज हैं।
  • आरोपित लखन उरांव जशपुर के दोहरे हत्याकांड का आरोपित रहा है। सुपारी लेकर हत्या करने के आरोप में उसे पहले भी जेल भेजा गया था।

कट्टा दिखाकर लूट करने वाले चार आरोपित गिरफ्तार

वहीं, जांजगीर चांपा के ग्राम भाटा में घर घुसकर लूट करने वाले छह नकाबपोशों में से चार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि कट्टा और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर घर की आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर और मोबाइल, लैपटॉप और रुपये लूटकर फरार हो गए थे।

पुलिस ने चार आरोपितों को पकड़ा है, जिसमें तीन आरोपित बिहार और एक रायगढ़ का रहने वाला है। अन्य आरोपित फरार हैं, जिनकी पतासाजी की जा रही है। पुलिस के अनुसार, डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम भाटा में 27 फरवरी की शाम सात बजे एक इनोवा कार से छह नकाबपोश उतरे और रोशनी बाई जायसवाल के घर घुसे।

गुजरात और बिहार में पुलिस ने दी दबिश

उस समय घर में महिला के पति नहीं था। आरोपितों ने महिला को कट्टा और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर घर की आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर, मोबाइल, लैपटॉप रुपये लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया।

घर के आसपास के लोगों से पूछताछ की गई और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। आरोपितों की पतासाजी की जा रही थी। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि स्थानीय एवं राज्य से बाहरी व्यक्तियों के द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है।

तत्काल अलग-अलग टीम को गुजरात, बिहार, रायपुर और रायगढ़ रवाना किया गया। पुलिस ने संदेही दीपेश उर्फ रोहित महतो निवासी गोवार धर्मपुर थाना बाड़ जिला पटना बिहार, विक्रम उर्फ कट्टा दिवाकर निवासी चकसमिया थाना सयकगढ़ जिला पटना बिहार, रंजन कुमार साव निवासी सैदपुर थाना बाड़ जिला पटना बिहार, रेवती कुमार चौहान को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version