पत्थलगांव के मेन रोड नेशनल हाईवे 43 में प्रतिदिन वाहनों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिस कारण आए दिन रोड मै ट्रैफिक जाम व प्रभावित होने की समस्या भी बनी रहती है । इसके समाधान के प्रति प्रशासन गंभीर नजर नहीं आ रहा। प्रशासन द्वारा इसके लिए रोड चौड़ी करना तो दूर उल्टे सड़क किनारे नगर पंचायत की जमीन पर सरेआम धड़ल्ले से अतिक्रमण हो रहा है। उसे भी नजरअंदाज किया जा रहा है।
मेन रोड के दोनों ओर सरेआम सरकारी जमीन पर अतिक्रमण दिखाई दे रहा है फिर भी इसे हटाया नहीं जाता। हैरानी की बात है कि प्रतिदिन इसी रोड से प्रशासन के अधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारी भी निकलते हैं, फिर भी इस रोड पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। धर्मशाला के सामने ठेला टपरी व कपड़े के दुकान के कब्जे हो रखे हैं। कुछ माह पूर्व नगर पंचायत के द्वारा नोटिस देकर कब्जे खाली करने की चेतावनी दी गई थी। परंतु आज भी वहां पर कब्जे बरकरार है।
इसके बाद मेन बाजार के सामने सरस्वती शिशु मंदिर गली में एसडीएम गली में हॉपिटल पास भी कई जगह पर दुकानों के बाहर अतिक्रमण किए हुए हैं।