रविवार को इंग्लैंड के ल्यूटन से स्कॉटलैंड जा रही ईजीजेट (EasyJet) की एक फ्लाइट में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक यात्री ने खुद के पास बम होने की धमकी दी। इसके बाद विमान को आपात स्थिति में अपने तय रूट से हटाकर दूसरी जगह उतारना पड़ा।
बम की धमकी और नारेबाजी से दहशत
जानकारी के अनुसार, जैसे ही यात्री ने अपनी सीट से उठकर बम की धमकी दी, फ्लाइट में मौजूद लोग घबरा गए। इसके बाद वह व्यक्ति जोर-जोर से “अल्लाह हू अकबर” चिल्लाने लगा और फिर “डेथ टू अमेरिका” (अमेरिका की मौत) और “डेथ टू ट्रंप” (ट्रंप की मौत) जैसे नारे लगाने लगा।
यात्रियों ने खुद किया काबू
विमान में मौजूद कुछ यात्रियों ने सूझबूझ दिखाते हुए उस व्यक्ति को पकड़कर प्लेन के फर्श पर गिरा दिया और उस पर काबू पा लिया। इसके बावजूद वह लगातार नारेबाजी करता रहा। इस दौरान विमान के अन्य यात्रियों ने उसे शांत होने के लिए कहा।
वायरल हुआ वीडियो
इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि आरोपी किस तरह नारेबाजी कर रहा है और यात्री उसे कैसे रोकते हैं। वीडियो में अन्य यात्रियों के चेहरे पर डर और घबराहट साफ नजर आ रही है। कुछ महिलाएं भी घबराई हुई दिख रही हैं, जिन्हें क्रू सदस्य शांत करने की कोशिश कर रहे हैं।
पुष्टि अभी बाकी
हालांकि, अभी तक इस वायरल वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है और न ही यह साफ हुआ है कि आरोपी के पास वाकई बम था या नहीं। फ्लाइट को सुरक्षित रूप से लैंड कराया गया और अब मामले की जांच की जा रही है।
जांच जारी है
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस घटना की गंभीरता से जांच कर रही हैं। फ्लाइट और उसमें मौजूद सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त जांच और पूछताछ की जा रही है।