( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक पुलिसकर्मी की रहवासियों ने की पिटाई, आपत्तिजनक हालत में एक औरत के साथ मिला था सब इंस्पेक्टर.
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पुलिसकर्मी से मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिसकर्मी पर शराब के नशे में महिला के साथ अभद्रता करने का आरोप है. खजराना थाना क्षेत्र स्थित रहवासियों ने पुलिसकर्मी को मारा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही मारपीट करने वाले रहवासियों पर भी कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है.

आपत्तिजनक हालत में मिला सब इंस्पेक्टर, हुई पिटाई
मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र का है. खजराना थाने में पदस्थ उप निरीक्षक सुरेश बुनकर एक महिला से मुलाकात करने के लिए गया हुआ था. जहां कुछ देर बाद वह आपत्तिजनक हालत में घर से बाहर निकला. पुलिसकर्मी को ऐसी हालत में देख वहां मौजूद कुछ रहवासियों ने उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान सब इंस्पेक्टर सुरेश बुनकर बचने का प्रयास करते नजर आया, हालांकि वह नशे की हालत में था. महिलाओं ने सुरेश बनकर को पकड़ कर रखा था, जबकि पुरुषों ने उसकी डंडे से पिटाई की.
मौके पर पहुंचे पुलिकर्मियों ने सब इंस्पेक्टर को बचाया
इसके साथ ही महिलाओं ने चप्पल से भी सब इंस्पेक्टर की पिटाई की. आरोप यह भी है कि जब वह महिला से मिलने आता है, तो इस दौरान क्षेत्र की दूसरी महिलाओं से भी अभद्रता करता है. जिसे लेकर रहवासियों ने उसकी पिटाई कर दी. वहीं जब घटना की जानकारी मिलने के बाद कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, तो रहवासियों के विरोध का सामना करना पड़ा.
जिसके बाद उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को मामले की जानकारी दी. इसके बाद कुछ और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और सब इंस्पेक्टर सुरेश बुनकर को बचाकर थाने लेकर आए. इसके बाद उप निरीक्षक सुरेश की शिकायत पर मारपीट करने वाली महिलाओं और पुरुषों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया.
सब इंस्पेक्टर को किया निलंबित, रहवासियों पर भी केस दर्ज
मामले में एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा का कहना है कि खजराने थाने के सब इंस्पेक्टर सुरेश बुनकर के साथ मारपीट का मामला संज्ञान में आया है. पता चला है कि “उप निरीक्षक सुरेश बुनकर थाने में मौजूद नहीं थे, वह किसी गंभीर विवेचना में बाहर गया हुआ था. सब इंस्पेक्टर का व्यवहार आचरण के विपरीत है. जो आरोप उप निरीक्षक पर लगे हैं, उसके बाद उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही रहवासियों ने जो कृत्य किया है, वह भी कानून के दायरे में नहीं है. लिहाजा मारपीट करने वाले रहवासियों पर कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
एडिशनल डीसीपी ने कहा कि सुरेश बुनकर का मेडिकल कराया गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मेडिकल रिपोर्ट को परीक्षण में रखा गया है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.