इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाइवे पर चोरल ग्राम में निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा धंसने से कुछ मजदूरों की मलबे में दबने की खबर। लगातार जारी बारिश के कारण हुआ हादसा। रेस्क्यू दलों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य शुरु।
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में लगातार जारी बारिश के बीच बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। बता दें कि, जिले के महु (अम्बेडकर नगर) के अंतर्गत आने वाले इंदौर – इच्छापुर नेशनल हाइवे पर स्थित ग्राम चोरल में बन रहे टनल का एक हिस्सा धंस गया है। इस हादसे में कुछ मजदूरों के मलबे में दबने की खबर सामने आ रही है।
वहीं, खबर लिखे जाने तक एक मजदूर का शव मलबे से निकाल लिया गया है, जबकि एक अन्य को गंभीर हालत में इंदौर के एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि, क्षेत्र में बीते कई घंटों से रुकरुक कर बारिश का दौर जारी है। वहीं, टनल का निर्माण कार्य भी चल रहा है। पुलिस की शुरुआती तफ्तीश के अनुसार, बारिश के कारण टनल का एक हिस्सा गिरा है। हालांकि, इसकी जांच जारी है। वहीं, रेस्क्यू टीमों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है।