( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )
Aman Patwari: कॉलेज की अव्यवस्थाओं के विरोध में पहुंचे एनएसयूआई नेता अमन पटवारी और उनके साथियों ने जमकर बवाल और कॉलेज परिसर में तोड़फोड़ शुरू कर दी थी. अब इस मामले में पुलिस ने अमन पटवारी समेत अन्य छात्रों के खिलाफ शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है.
एनटीवी टाइम न्यूज इंदौर/एनएसयूआई नेता अमन पटवारी (Aman Patwari) को इंदौर (Indore) के अटल बिहारी वाजपेयी गवर्नमेंट आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज (Atal Bihari Vajpayee Government Arts & Commerce College) में हंगामा और तोड़फोड़ करना भारी पड़ गया है. दरअसल, पुलिस ने कॉलेज में हंगामा और तोड़फोड़ के प्रकरण मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
इंदौर के अटल बिहारी वाजपेयी गवर्नमेंट आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में हंगामा और तोड़फोड़ का मामला सामने आया था. इस दौरान कॉलेज की अव्यवस्थाओं के विरोध में पहुंचे एनएसयूआई नेता अमन पटवारी और उनके साथियों ने जमकर बवाल किया था. दरअसल, अमन पटवारी और अन्य छात्र कॉलेज की समस्याओं को लेकर प्राचार्य से मिलने पहुंचे थे, लेकिन बात बिगड़ने पर उन्होंने कॉलेज परिसर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस दौरान लोहे की रॉड से खिड़कियों के कांच, दरवाजे और प्राचार्य कक्ष में जमकर तोड़फोड़ की गई. इतना ही नहीं, प्राचार्य कक्ष के बाहर भी नुकसान पहुंचाया गया.
घटना की सूचना मिलते ही भंवरकुआं थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने अमन पटवारी समेत अन्य छात्रों के खिलाफ शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. इस मामले में एसीपी विजय चौधरी ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कॉलेज प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज भी मांगे हैं. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.