Thursday, July 31, 2025

TOP NEWS

डबरा : नंगे पाव...

पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को बाढ़ से प्रभावित कोटरा...

छिंदवाड़ा : नदी में...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) छिंदवाड़ा के कोतवाली थाना कोलाढाना बोदरी नदी में नहाने...

इंदौर में गांजा तस्करी...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में क्राइम ब्रांच ने...

जबलपुर से रायपुर तक...

जबलपुर से रायपुर तक 3 अगस्त से चलेगी पहली इंटरसिटी, एक चेयर AC...
Homeमध्य प्रदेशइंदौर : बड़ी बिजनेस वुमन बनने के लिए सोनम ने किया था...

इंदौर : बड़ी बिजनेस वुमन बनने के लिए सोनम ने किया था हनीमून मर्डर प्लान, शिलांग पुलिस का बड़ा खुलासा

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )

  • राज से प्यार, बिजनेस वुमन बनने का सपना और राजा रघुवंशी की हत्या, शिलांग पुलिस ने सुलझाई हनीमून मर्डर केस की गुत्थी

इंदौर : ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. इंदौर से तफ्तीश पूरी करने के बाद शिलांग पुलिस ने सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा की मर्डर प्लानिंग का खुलासा किया. इस मामले में ईस्ट खासी हिल्स एसपी विवेक सैय्यम ने कहा कि सोनम एक बड़ी बिजनेसवुमन बनना चाहती थी. इसमें वह प्रेमी राज को साथ लेकर अपना एक बड़ा कारोबार शुरू करना चाहती थी लेकिन इसी दौरान उसकी शादी तय हो गई, जिसके चलते ही उसने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या का प्लान बनाया.

SIT ने जुटाए सारे सबूत, मामले में कुल 8 आरोपी

शिलांग के ईस्ट खासी हिल्स एसपी विवेक सैय्यम ने कहा, ” सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा के खिलाफ SIT ने कई अहम सबूत जुटा लिए हैं और जल्द ही आरोपियों को सख्त सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

शादी में संगीत के दौरान सोनम और राजा

बता दें कि ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के मामले में शिलांग पुलिस ने अभी तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें से पांच आरोपी मुख्य रूप से हत्याकांड में शामिल हैं, जिसमें मृतक की पत्नी सोनम रघुवंशी, उसका प्रेमी राज व उसके तीन दोस्त शामिल हैं. वहीं 3 अन्य आरोपियों को साक्ष्य छुपाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

बड़ा बिजनेस खोलना चाहती थी सोनम

शिलांग के ईस्ट खासी हिल्स एसपी विवेक सैय्यम ने मामले में बड़ा खुलासा करते हुए कहा, ” सोनम और राज ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकारा है. सोनम एक बिजनेस वुमन बनना चाहती थी, जिसके चलते उसने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर एक बड़ा कारोबार शुरू करने की प्लानिंग की थी. इसी बीच सोनम पर उसके माता-पिता देवी सिंह और मां संगीता द्वारा शादी को लेकर दबाव बनाया गया. कुछ दिन बाद सोनम की राजा रघुवंशी से शादी तय कर दी गई.”

बड़ी बिजनेस वुमन बनना चाहती थी सोनम

शादी तय होती ही पति की हत्या की प्लानिंग

शिलांग पुलिस के मुताबिक, शादी तय होने के दौरान सोनम को लगा कि यदि मैं शादी कर लूंगी तो मैं कभी बड़ी बिजनेस वुमन नहीं बन पाऊंगी, और उसे उसका सपना टूटते हुए दिखा. इसके बाद जिस दिन शादी तय हुई, उसी दिन सोनम और राज कुशवाहा ने सोनम के होने वाले पति राजा रघुवंशी को रास्ते से हटाने का फैसला ले लिया. इसी के बाद योजनाबद्ध तरीके से इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया.

सोनम और मृतक राजा रघुवंशी

सोनम और राज के नार्को टेस्ट की जरूरत नहीं

ईस्ट खासी हिल्स एसपी विवेक सैय्यम ने कहा, ” राजा रघुवंशी हत्याकांड में कई कड़ियों को जोड़ने के बाद हमने आरोपियों के खिलाफ कई तरह के साक्ष्य जुटा लिए हैं.” वहीं, नार्को टेस्ट के सवाल पर उन्होंने कहा, ” अभी प्रारंभिक तौर पर सोनम और राज के नार्को टेस्ट की जरूरत नहीं है. क्योंकि हमारे पास इन आरोपियों को सख्त सजा दिलाने के लिए पर्याप्त सबूत मौजूद हैं. सोनम ने राज कुशवाह से अपने प्रेम संबंधों को पुलिस पूछताछ में स्वीकार कर लिया है.”

मामले में 3 अन्य आरोपियों से कड़ी पूछताछ

एसपी ने बताया कि इंदौर और ग्वालियर से पकड़े गए 3 अन्य आरोपी प्रापर्टी ब्रोकर सीलोंम जेम्स, गार्ड बलवीर और फ्लैट मालिक लोकेंद्र सिंह को आमने सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी. इससे यह भी पता चलेगा कि राजा रघुवंशी के सोने चांदी के जेवरात, कैश व अन्य सामान को कहां ठिकाने लगाया गया है.” फिलहाल इस मामले में जांच अभी भी जारी है और कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments