Explore the website

Looking for something?

Saturday, January 17, 2026

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

मकर संक्रांति पर अनाथ...

आज दिनांक 15 जनवरी 2026 को कलेक्टर महोदया श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के...

छोटे शहर से बड़ा...

छोटे शहर से बड़ा नेतृत्व: भाजपा के युवा नेता मोहित कुमार पांचाल बने...

विदिशा : आठ पुलिस...

विदिशा की चर्चित अरिहंत ज्वैलर्स डकैती कांड का खुलासा, पुलिस ने दो नाबालिग...

शहडोल के ब्यौहारी इलाके...

राहगीरों से सरेआम लूटपाट और मारपीट करने वाली 007 गैंग पुलिस के निशाने...
Homeमध्य प्रदेशइंदौर में किन्नर के साथ दुष्कर्म: दो युवकों ने पत्रकार बनकर धमकाया,...

इंदौर में किन्नर के साथ दुष्कर्म: दो युवकों ने पत्रकार बनकर धमकाया, फिर बिल्डिंग में ले जाकर किया गंदा काम

इंदौर में एक किन्नर के साथ दो युवकों ने पत्रकार बनकर धोखाधड़ी और दुष्कर्म किया. आरोपियों ने पीड़िता से पैसे की मांग की और जब उसने मना किया तो उसके साथ जबरन गलत काम किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है.

एनटीवी टाइम न्यूज इंदौर/इंदौर के पढ़रीनाथ थाना क्षेत्र में एक किन्नर के साथ धोखाधड़ी और दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित किन्नर ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि दो युवक पत्रकार बनकर उसके पास पहुंचे और पैसे की मांग करने लगे. जब उसने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपियों में से एक युवक ने उसे धमकाते हुए जबरन एक बिल्डिंग में ले जाकर उसके साथ गलत काम किया.

पढ़रीनाथ पुलिस के अनुसार, शिकायत में पीड़ित किन्नर ने बताया कि कुछ दिनों पहले शहर के दो किन्नर गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उसी विवाद को आधार बनाते हुए आरोपी पत्रकार पंकज और उसका साथी अक्षय कुमायु उसके पास पहुंचे. दोनों ने खुद को पत्रकार बताकर कहा कि वे उसका नाम मीडिया में खराब कर सकते हैं और उससे इस विवाद को लेकर रुपये की डिमांड करने लगे.

बिल्डिंग में ले जाकर किया दुष्कर्म

जब किन्नर ने पैसे देने से इनकार किया तो पंकज नामक युवक उसे धमकाते हुए पास की एक बिल्डिंग में ले गया और उसके साथ जबरन गलत काम किया. पीड़ित के मुताबिक, आरोपी पंकज ने यह भी धमकी दी कि यदि उसने पुलिस में शिकायत की तो उस पर ही झूठा केस दर्ज करवाकर जेल भिजवा देगा. इसके बाद डरी-सहमी पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और पूरे मामले की शिकायत पढ़रीनाथ थाना पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों पंकज और अक्षय के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वहीं, पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले को संवेदनशील मानते हुए जांच में जुट गई है ताकि पीड़ित को न्याय दिलाया जा सके.

https://ntvtime.com/wp-content/uploads/2025/10/Indore_शर्मनाक_किन्नर_के_साथ_मारपीट_कर_दुष्कर्म_की_वारदात1080p.mp4
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version