( संवाददाता : आशीष जवखेड़कर की रिपोर्ट )
आइए जानते है क्या कहा, सूद खोर से परेशान युवक ने,पार्षद प्रशांत बड़वे के समर्थक अतुल मिश्रा से 2 साल से परेशान हो चुका हूं मैंने जो अतुल मिश्रा से पैसे लिए थे उसे सुत समेत वापस कर दिए हैं परंतु फिर भी वह मुझे 10% का चक्रवर्ती ब्याज देने को कहता है जिसके कारण मेरा परिवार मानसिक रूप से त्रस्त हो चुका है बार-बार वह मुझे व परिवार को पार्थ बागदरे व अन्य गुंडे के साथ आता है मेरे साथ गाली गलौज और मार पीट करता है , राजनीतिक संरक्षण होने के कारण वह मुझे बार-बार मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है एक साल पूर्व मुझ पर अतुल मिश्रा द्वारा मार पिटाई की गई थी


आइए जानते है क्या कहा, सूद खोर से परेशान युवक ने,पार्षद प्रशांत बड़वे के समर्थक अतुल मिश्रा से 2 साल से परेशान हो चुका हूं मैंने जो अतुल मिश्रा से पैसे लिए थे उसे सुत समेत वापस कर दिए हैं परंतु फिर भी वह मुझे 10% का चक्रवर्ती ब्याज देने को कहता है जिसके कारण मेरा परिवार मानसिक रूप से त्रस्त हो चुका है बार-बार वह मुझे व परिवार को पार्थ बागदरे व अन्य गुंडे के साथ आता है मेरे साथ गाली गलौज और मार पीट करता है , राजनीतिक संरक्षण होने के कारण वह मुझे बार-बार मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है एक साल पूर्व मुझ पर अतुल मिश्रा द्वारा मार पिटाई की गई थी
