Friday, August 29, 2025

TOP NEWS

MP News: स्मार्ट मीटर...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज/भोपाल: मध्य प्रदेश में स्मार्ट मीटर से...

Indore में खुलेआम लगा...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज इंदौर/इंदौर में एक बवाल पोस्टर से...

पीथमपुर : पुलिस थाना...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज पीथमपुर/औद्योगिक नगरी पीथमपुर में पुलिस...

ठेकेदार और अफसरों पर...

शहपुरा नगर में सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर अब राजनीति गरमा गई...
Homeमध्य प्रदेशइंदौर : वर्दी पहन राजा रघुवंशी के घर पहुंचा नकली टीआई, खुद...

इंदौर : वर्दी पहन राजा रघुवंशी के घर पहुंचा नकली टीआई, खुद को बताया दोस्त; आरोपी ने बनाया था खतरनाक प्लान

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )

इंदौर में ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के घर एक नकली टीआई पहुंच गया, जिसने खाकी वर्दी पहन रखी थी और खुद को राजा का दोस्त बता रहा था. राजा के भाइयों को उस पर शक हुआ और उन्होंने पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज दिखाने को कहा, जिससे वह घबरा गया.

एनटीवी टाइम न्यूज/इंदौर में ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के घर गुरुवार रात नकली टीआई पहुंच गया. उसने खाकी वर्दी पहन रखी थी और खुद को राजा का दोस्त बता रहा था. टीआई मृतक राजा के पिता से पूछताछ करने लगा. इस दौरान राजा की मां ने अपने अन्य बेटों को मामले की सूचना दी. जब वे घर पहुंचे तो उसने खुद को राजा का दोस्त होने की बात दोहराई. टीआई की बातों से राजा के भाइयों को उस पर शक हुआ. फिर उन्होंने उससे पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज दिखाने को कहा गया, जिससे वह घबरा गया.

इसके बाद देर परिवार ने राजेंद्र नगर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नकली टीआई को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ शुरू कर दी है.

2021 में हुई राजा से मुलाकात

नकली टीआई ने बताया कि 2021 में उसकी उज्जैन में पोस्टिंग हुई थी. तब उसकी राजा से मुलाकात हुई. राजा के भाई विपिन को शक हुआ कि उस टाइम कोरोना चल रहा था और राजा कहीं आता-जाता नहीं था. तब नकली टीआई से उसका आईडी कार्ड मांगा, जिससे नकली टीआई घबरा गया. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

पूछताछ में बताया क्यों गया राजा के घर

राजेंद्र नगर थाना पुलिस के अनुसार, पूछताछ आरोपी बजरंग लाल जाट ने बताया कि वो राजस्थान के रतनगढ़ का रहने वाला है. जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि वह झूठ बोल रहा था. सोशल मीडिया पर राजा की हत्या की खबर देखकर परिवार को ठगने के इरादे से आया था. पूछताछ में ये भी सामने आया है कि आरोपी बजरंग लाल पहले भी नकली पुलिस बनकर वारदात को अंजाम दे चुका है. फिलहाल पुलिस अब आरोपी से अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है.

23 मई को हुई थी राजा की हत्या हत्या

राजा अपनी पत्नी सोनम के साथ 23 मई को मेघालय में अपने हनीमून के दौरान लापता हो गए थे. दस दिन बाद पुलिस ने 30 फीट गहरी खाई से उनका क्षत-विक्षत शव बरामद किया, जिस पर धारदार हथियार से किए गए कई घाव थे. पुलिस के मुताबिक, राजा की हत्या कथित तौर पर उनकी पत्नी के इशारे पर इंदौर के तीन लोगों ने की थी. जांच से पता चला कि सोनम का राज कुशवाहा नाम के एक व्यक्ति के साथ संबंध था और उसने महीनों से हत्या की साजिश रची थी.

हत्यारों ने राजा को दर्शनीय स्थलों की सैर के बहाने एक सुदूर स्थान पर बुलाया और फिर दो छुरों से वार कर उसकी हत्या कर दी, जिनमें से एक छुरा बाद में जंगल से बरामद किया गया. सोनम घटनास्थल से भाग गई और बाद में उसने उत्तर प्रदेश में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. सोनम और राज सहित सभी पांच आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments