( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )
Number One Cleanest City Award: इंदौर शहर के स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-2025 के नामांकन में अव्वल आने पर सीएम डा. मोहन यादव ने प्रदेश वासियों को बधाई दी है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में प्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, देवास, बुधनी और शाहगंज को विभिन्न श्रेणियों में नामांकित किया गया है.
Swachch Survey 2024-25: भारत सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 -2025 के तहत सम्मानित शहरों घोषणा कर दी है. देश के सबसे स्वच्छ शहर में लगातर 7 बार शुमार रहा मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर ने नामांकन में एक बार फिर अव्वल आया है. इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण में एमपी के 8 शहरों ने नामांकन हासिल किया है.
इंदौर शहर के स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-2025 के नामांकन में अव्वल आने पर सीएम डा. मोहन यादव ने प्रदेश वासियों को बधाई दी है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में प्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, देवास, बुधनी और शाहगंज को विभिन्न श्रेणियों में नामांकित किया गया है.
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 17 जुलाई को राजधानी दिल्ली में करेगी पुरस्कृत
रिपोर्ट के मुताबिक स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-2025 में स्वच्छ सिटी के रूप में नंबर वन आए शहर को आगामी 17 जुलाई को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों में राजधानी दिल्ली में पुरस्कृत किया जाएगा. स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के सुपर लीग कैटेगरी में इंदौर, उज्जैन और बुधनी शहर को शामिल किया गया है.
इंदौर एक बार फिर जीत सकती है सबसे स्वच्छ शहर का खिताब
गौरतलब है इंदौर शहर लगातार 8वीं बार भारत के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब अपने नाम किया है. 17 जुलाई को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मु करेंगी. प्रदेश के आठ शहरों को इस राष्ट्रीय आयोजन में सम्मानित किया गया है.
सुपर लीग श्रेणी में शामिल है इंदौर,उज्जैन और बुधनी
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के सुपर लीग श्रेणी में मध्य प्रदेश इंदौर,उज्जैन और बुधनी को शामिल किया गया है. इस श्रेणी में सिर्फ वे शहर सम्मिलित किए जाते हैं,जिन्होंने पिछले तीन सालों में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया हो और उत्तरोत्तर प्रगति की संभावनाएं सृजित की हों. इसी प्रकार राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त करने वाले शहरों में भोपाल,देवास और शाहगंज शामिल हैं.