Explore the website

Looking for something?

Thursday, December 4, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

सीधी : चार युवकों...

एनटीवी टाइम न्यूज सीधी/ मध्य प्रदेश के सीधी जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र...

इंदौर : अवैध निर्माण...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज इंदौर/ इंदौर नगर निगम की कार्रवाई...

डिण्डौरी में शिलालेख विवाद...

जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते, शहपुरा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष और सभी सदस्य पहुंचे...

जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश...

जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते, शहपुरा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष और सभी सदस्य पहुंचे...
Homeमध्य प्रदेशइंदौर : IIM की छात्राओं से प्लेसमेंट के नाम पर क्या हुआ...

इंदौर : IIM की छात्राओं से प्लेसमेंट के नाम पर क्या हुआ कैंपस में ABVP का हंगामा

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )

इंदौर आईआईएम में छात्राओं का आरोप, प्लेसमेंट के नाम पर उनके साथ हुई आपत्तिजनक हरकतें. कार्रवाई के लिए एबीवीपी का प्रदर्शन.

एनटीवी टाइम न्यूज इंदौर/ देश में मैनेजमेंट के सबसे बड़े संस्थान IIM के इंदौर कैंपस से स्टूडेंट्स के गंभीर आरोप सामने आए हैं. कैंपस की कुछ छात्राओं का आरोप है कि प्लेसमेंट के नाम पर उनके साथ हरासमेंट हुया. उन्होंने प्लेसमेंट कमेटी से इसकी शिकायत कि, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. इस मामले को लेकर बुधवार को एबीवीपी के सदस्यों ने संस्थान कैंपस में प्रदर्शन किया. उन्होंने इस संबंध में मैनेजमेंट को एक ज्ञापन सौंपा और आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की.

छात्राओं ने प्लेसमेंट कमेटी के सदस्य पर छेड़छाड़ के लगाए आरोप

इंदौर के किशनगंज थाना क्षेत्र में आईआईएम का कैंपस है. कैंपस की कुछ छात्राओं का आरोप है कि प्लेसमेंट कमेटी के एक सदस्य ने उनके साथ छेड़छाड़ की गई. ऐसा आरोप 6 छात्राओं द्वारा लगाया गया है. स्टूडेंट्स का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत प्लेसमेंट सेल के हेड मोहम्मद सईद और इंचार्ज अभिषेक मिश्रा से की है. उन्हे संस्थान के एक्शन का इंतजार है. ऐसी ही एक घटना 40 दिन पहले हुई थी, उसे लेकर भी एबीवीपी ने प्रदर्शन किया.

‘प्लेसमेंट पर असर न पड़े इसलिए पुलिस में नहीं की शिकायत’

छात्राओं के साथ इस तहत की घटना की जानकारी लगने के बाद बुधवार को एबीवीपी के सदस्य आईआईएम कैंपस पहुंच गए. उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया. सदस्यों ने कैंपस के मेन गेट को बंद करके गेट पर कैंपस मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की.

एबीवीपी के इंदौर प्रांत की सह मंत्री प्रांजलि अग्रवाल ने बताया – “आईआईएम कैंपस की 6 छात्राओं के साथ ये छेड़छाड़ की गई है. छात्राओं ने प्लेसमेंट कमेटी से शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. छात्राओं ने पुलिस केस नहीं दर्ज कराया, क्योंकि उन्हें डर है कि ऐसा करने पर उनके प्लेसमेंट पर असर पड़ सकता है.”

एबीवीपी ने आईआईएम प्रशासन को 3 दिन का दिया अल्टीमेटम

एबीवीपी संगठन ने आईआईएम प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर 3 दिन के अंदर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो हम उग्र आंदोलन करेंगे. प्रदर्शन की सूचना पर किशनगंज थाने की पुलिस कैंपस पहुंच गई थी. पुलिस ने छात्र नेताओं को समझाइश दी इसके बाद छात्रों ने आईआईएम प्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपकर अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया.

किशनगंज थाने के सब इंस्पेक्टर प्रशांत उपाध्याय ने बताया कि “अभी तक किसी भी छात्रा द्वारा थाने में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है. अगर हमारे पास ऐसी कोई शिकायत आती है, तो हम जरूर इस पर कार्रवाई करेंगे.” फिलहाल आईआईएम प्रशासन की तरफ से इस मामले पर अब तक जवाब नहीं आया है. उनका पक्ष सामने आते ही इस आर्टिकल में अपडेट किया जाएगा.

आईआईएम डायरेक्टर ने साफ की तस्वीर

इस मामले में आईआईएम के डायरेक्टर डॉ. हिमांशु राय का कहना है “प्रारंभिक तौर पर जैसे ही छात्राओं द्वारा शिकायत की गई तो प्लेसमेंट कमेटी के हर्षित केजरीवाल सहित अन्य को हटा दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. आईआईएम की स्पेशल कमेटी इस पूरे मामले की जांच कर रही है. निश्चित तौर पर इस पूरे मामले में आगे कार्रवाई होगी.”

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version