Friday, August 29, 2025

TOP NEWS

MP News: स्मार्ट मीटर...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज/भोपाल: मध्य प्रदेश में स्मार्ट मीटर से...

Indore में खुलेआम लगा...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज इंदौर/इंदौर में एक बवाल पोस्टर से...

पीथमपुर : पुलिस थाना...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज पीथमपुर/औद्योगिक नगरी पीथमपुर में पुलिस...

ठेकेदार और अफसरों पर...

शहपुरा नगर में सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर अब राजनीति गरमा गई...
Homeमध्य प्रदेशउज्जैन : दर्शन के नाम पर बाबा के भक्तों से हो रहा...

उज्जैन : दर्शन के नाम पर बाबा के भक्तों से हो रहा था बड़ा धोखा, पुलिस ने 9 फर्जी वेबसाइट पर कसा शिकंजा, देखें नाम

  • श्रद्धालुओं से ऑनलाइन ठगी करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. ‘श्री महाकालेश्वर भक्त निवास के नाम से चल रही 9 फर्जी वेबसाइट को बंद करवा दिया है. इनके खिलाफ अब बड़े एक्शन की तैयारी है.

मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए महाकाल दर्शन और भक्त निवास के नाम से बनाई 9 फर्जी वेबसाइट को बंद करवा दिया है. साथ ही इस तरह से ठगी करने वालों पर केस दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है. इस कार्रवाई के बाद अब श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन और भक्त निवास में बुकिंग के नाम पर श्रद्धालु अब ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होने से बच सकते हैं.

फर्जी वेबसाइट चल रही थी

महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए प्रतिदिन देशभर से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. इसका फायदा उठाते हुए काफी समय से कुछ साइबर अपराधी श्री महाकालेश्वर भक्त निवास’ के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन होटल बुकिंग के नाम पर श्रद्धालुओं से ठगी कर रहे थे. इसकी लगातार शिकायतों को देखते हुए पुलिस की आईटी सेल ने बुकिंग करने वाली वेबसाइटों की जांच करवाई तो महाकालेश्वर भक्त निवास के नाम से 9 फर्जी वेबसाइट मिली.

नतीजतन एसपी प्रदीप शर्मा ने संबंधित डोमेन रजिस्ट्रार से संपर्क कर इन फर्जी वेबसाइटों को बंद करवा दिया. साथ ही तकनीकी स्तर पर डिटेल ट्रैकिंग कर यह सुनिश्चित किया कि ऐसी फर्जी साइटें दोबारा सक्रिय न हो सकें. भस्म आरती के नाम पर भी दर्शनार्थियों से ठगी के मामले सामने आते रहते है.

ऐसे बना रहे थे दर्शनार्थियों को शिकार

एसपी शर्मा ने बताया कि श्री महाकालेश्वर भक्त निवास’ में ऑन लाइन बुकिंग के नाम से धोखाधड़ी की लगातार सीएसपी कोतवाली और महाकाल थाना में शिकायतें हो रही थी. इनमें श्रद्धालुओं से ऑनलाइन एडवांस भुगतान लेकर उन्हें नकली बुकिंग दी जाती थी. जब दर्शनार्थी यहां पहुंचते, तो पता चलता कि बुकिंग फर्जी है। इसी को देखते हुए फर्जी वेबसाइटों के विरुद्ध तकनीकी जानकारी जुटाकर इन वेबसाइटों की होस्टिंग, डोमेन रजिस्ट्रेशन और ब्राउज़र पर निगरानी रख कारवाई की गई.

यह धोखाधड़ी की फर्जी वेबसाइट्स

  • https://shrimahakaleshwarbhaktaniwasonline.com/
  • https://shrimahakaleshwarbhaktaniwas.in/
  • https://shrimahakaleshwarbhaktaniwasuj81.godaddysites.com/
  • https://shrimahakaleswarbhaktanivas.co.in/
  • https://shrimahakaleshwarbhaktaniwaas.com/
  • https://shrimahakaleshwarbaktaniwas.com/
  • https://mahakaleshwarbhaktaniiwas.com/

अब यह सख्त कार्रवाई

एसपी शर्मा ने बताया कि भविष्य में इस प्रकार के साइबर अपराधों पर कड़ी निगरानी रख आमजन को जागरूक करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा. वहीं श्रद्धालु भी श्री महाकालेश्वर मंदिर या भक्त निवास की बुकिंग केवल मंदिर समिति की अधिकारिक वेबसाइट अथवा सरकारी अनुमोदित पोर्टल्स से करें. किसी अनजान वेबसाइट पर भुगतान करने से पूर्व उसकी सत्यता की पुष्टि अवश्य करें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वेबसाइट की जानकारी तुरंत महाकाल थाना उज्जैन या साइबर सेल को दें.

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments