उज्जैन रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म 1 और 2 के बीच खड़ी मालगाड़ी में आग लगी। आर्मी के ट्रक से धुआं उठने पर रेलवे कर्मियों में हड़कंप मच गया। कर्मियों ने पानी पाइपलाइन से तुरंत आग पर काबू पाया। आग तारों से निकलती चिंगारी से लगी। नुकसान और कारणों की जांच जारी है।
एनटीवी टाइम न्यूज उज्जैन/शहर स्थित व्यस्तम रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टल गया। शनिवार के दिन रेलवे स्टेशन के यार्ड के पास आर्मी की स्पेशल मालगाड़ी में लोड ट्रक में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही रेल कर्मियों में हड़कंप मच गया। सेना के ट्रकों को कवर करने लिए डाला गया कपड़ा ऊपर से गुजर लाइन से टच हो गया। इससे आग लग गई।

दरअसल, यहां प्लेटफार्म क्रमांक एक और दो के बीच में खड़ी मालगाड़ी में आग लगी। यहां मालगाड़ी में आर्मी की सामग्री और ट्रक लोड थे। यहां एक ट्रक में धुआं उठने लगा और आग की लपटे रेलवे की विद्युत लाइन तक पहुंच गई। जानकारी लगते ही तत्काल आरपीएफ और रेलवे की टीम को हादसे की सूचना दी गई। रेल कर्मियों ने पटरी के पास लगी पानी की पाइपलाइन से आग बुझाने का काम शुरू किया। तत्काल कार्रवाई से आग पर काबू पा लिया गया।

घटनास्थल पर पहुंचे सीनियर अधिकारी
आगजनी की जानकारी मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। हालांकि कोई भी अधिकारी मीडिया से चर्चा करने को तैयार नहीं हुआ। आर्मी के ट्रक में क्या रखा हुआ था और कितना नुकसान हुआ है इसकी भी अभी जानकारी नहीं लग पाई। आग बुझाने के बाद मालगाड़ी को उज्जैन रेलवे स्टेशन पर सुरक्षित खड़ा किया गया है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
वहीं, घटनास्थल के पास मौजूद सफाईकर्मी मनोहर ने बताया कि जब आग लगी वह मौके पर ही मौजूद था। रेल कर्मियों ने तत्काल आग पर काबू पाया। तार में निकल रही चिंगारियों के कारण आग लगी है।
भोपाल से जोधपुर जा रही थी गाड़ी
मिली जानकारी के अनुसार आर्मी की स्पेशल मालगाड़ी भोपाल से जोधपुर जा रही थी। गाड़ी में सेना के करीब एक दर्जन लोडेड ट्रक में सामान ले जाया जा रहा था। मालगाड़ी शनिवार सुबह ही उज्जैन रेलवे यार्ड में पहुंची थी। धुआं उठते देख सेना के जवानों ने उज्जैन स्टेशन प्रबंधन को अलर्ट किया। हादसे की सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों ने आग बुझाना शुरू किया। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग को सफलतापूर्वक काबू किया गया।


