Friday, August 29, 2025

TOP NEWS

MP News: स्मार्ट मीटर...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज/भोपाल: मध्य प्रदेश में स्मार्ट मीटर से...

Indore में खुलेआम लगा...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज इंदौर/इंदौर में एक बवाल पोस्टर से...

पीथमपुर : पुलिस थाना...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज पीथमपुर/औद्योगिक नगरी पीथमपुर में पुलिस...

ठेकेदार और अफसरों पर...

शहपुरा नगर में सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर अब राजनीति गरमा गई...
Homeदेशउपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लोगों को 79वें स्वतंत्रता दिवस पर दी शुभकामनाएं,...

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लोगों को 79वें स्वतंत्रता दिवस पर दी शुभकामनाएं, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में उन्होंने देश की आज़ादी के लिए बलिदान देने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया और प्रदेश के नागरिकों से एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण में भाग लेने की अपील की। उपराज्यपाल ने कहा, “यह दिन हमारे गौरव का प्रतीक है। जब हम तिरंगे को आसमान में लहराते देखते हैं, तो हमें गर्व होता है। आज हम उन सभी वीरों को याद करते हैं जिन्होंने स्वतंत्र भारत के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए।”

उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए निर्दोष नागरिकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की और किश्तवाड़ में बादल फटने से प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना जताई। उपराज्यपाल ने कहा कि प्रशासन पूरी गंभीरता से राहत कार्यों में लगा है और हरसंभव मदद की जा रही है।

सेना और सुरक्षाबलों की सराहना

मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और अन्य सुरक्षा बलों को “ऑपरेशन सिंदूर” और “ऑपरेशन महादेव” जैसी सफल कार्रवाइयों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि “भारत अब आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपना चुका है। हर आतंकी घटना को युद्ध माना जाएगा और उसका करारा जवाब दिया जाएगा।”

सभी वर्गों के योगदान को सराहा

अपने संदेश में उपराज्यपाल ने किसानों, मजदूरों, शिक्षकों, वैज्ञानिकों, व्यापारियों, युवाओं और महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक योगदान की भी सराहना की। उन्होंने कहा, “मुझे भारत के निर्माण में जम्मू-कश्मीर के लोगों की क्षमताओं पर पूरा भरोसा है।”

तिरंगा बना है गर्व का प्रतीक

उपराज्यपाल ने बताया कि आज जम्मू-कश्मीर में हर घर तिरंगा अभियान एक उत्सव का रूप ले चुका है। उन्होंने कहा कि तिरंगे को हाथ में थामे हर उम्र के लोग देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हैं और यह पूरे देश के लिए प्रेरणा है।

तेज़ी से हो रहा जम्मू-कश्मीर का विकास

मनोज सिन्हा ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में जम्मू-कश्मीर ने विकास की दिशा में ऐतिहासिक प्रगति की है। उन्होंने बताया कि अब कश्मीर भारत के रेल नेटवर्क से जुड़ गया है और कन्याकुमारी तक सीधा रेल संपर्क संभव हो गया है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक, सामाजिक और आर्थिक बदलाव हर वर्ग तक पहुंच रहा है।

महात्मा गांधी के सपनों का भारत

अपने संबोधन के अंत में उपराज्यपाल ने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा, “मैं उस भारत के निर्माण के लिए प्रयास कर रहा हूँ, जिसका सपना गांधी जी ने देखा था – जहां सबसे गरीब व्यक्ति को भी यह महसूस हो कि यह देश उसका है और उसके पास भी कुछ करने का अधिकार है।”

एकजुट होकर आगे बढ़ने की अपील

मनोज सिन्हा ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे कंधे से कंधा मिलाकर एक विकसित, समावेशी और शांतिपूर्ण जम्मू-कश्मीर के निर्माण में भागीदार बनें।

“जय हिंद! जय भारत!” के नारे के साथ उन्होंने सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments