कटनी कलेक्टर एवं एसपी ने मां शारदा की पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद
ब्यूरो रिपोर्टर सतेंद्र जैन
कलेक्टर एवं एसपी ने मां शारदा की पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद
🔳कटनी – कलेक्टर श्री आशीष तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा ने बुधवार को विजयराघवगढ़ स्थित मां शारदा मंदिर पहुँचकर पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया। कलेक्टर एवं एसपी ने मां शारदा से जिलेवासियों व देश बासियो सुख-समृद्धि लिए मंगल कामना कीचंद्रघंटा (संस्कृत: चन्द्रघण्टा, रोमन: चंद्रघण्टा, शाब्दिक अर्थ: ‘चंद्रमा को अपने घंटे के रूप में सुशोभित’) हिंदू देवी महादेवी का एक रूप हैं, जिन्हें राक्षसों का नाश करने वाली और अपने भक्तों की रक्षक के रूप में पूजा जाता है। वे नवदुर्गाओं में तीसरी हैं और नवरात्रि के तीसरे दिन उनकी पूजा की जाती है।


