दमोह जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां जबेरा थाना अंतर्गत श्रृंगामपुर की पहाड़ी घाटी पर एक युवती घायल अवस्था में कुछ राहगीरों को मिली है। युवती के मुताबिक, दो युवकों ने उसे कटनी के माधव नगर से अपहरण किया और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया है। युवती को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा में दाखिल कराया गया है।

युवती ने बताया दो युवक उसे अपहरण कर लेकर आए थे फिर सामूहिक बलात्कार किया। मरा जानकर ऊपर चट्टानों से पथरीले पहाड़ में फेक दिया। सुबह बमुश्किल राहगीरों की मदद से जबेरा पहुंची है। दमोह की जबेरा पुलिस और कटनी के माधव नगर की पुलिस संपर्क में है। जहां पहले से युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज है।