डिंडौरी : 01 फरवरी, 2025
कलेक्टर नेहा मारव्या ने प्राथमिक शाला मानिकपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने संचालित कक्षाओं का अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों से चर्चा की। जिसमें उन्होंने पाठ्यक्रम, पुस्तक वितरण, गणवेश, मध्यान्ह भोजन सहित आदि की जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों को अंग्रेजी विषय का पाठ पढाया एवं संबंधित विषय के प्रश्न पूछे। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने संबंधित शिक्षक प्रेमसिंह मेरावी से अंग्रेजी विषय के संबंध में कर्सिव लेखन, अभ्यास पुस्तिका की जानकारी ली, जिसमें शिक्षक कर्सिव लेखन नहीं कर सके। जिस पर कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राथमिक शिक्षकों के लिए जिला स्तर से प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए, जिससे प्राथमिक शिक्षकों की गुणवत्ता में सुधार आ सके।
कलेक्टर नेहा मारव्या ने प्राथमिक शाला मानिकपुर का निरीक्षण किया
RELATED ARTICLES