Saturday, November 1, 2025

TOP NEWS

जैसलमेर के रिसोर्ट में...

राजस्थान में जैसलमेर जिले के सम सैंड ड्यून्स क्षेत्र में एक निजी रिसोर्ट...

राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता...

राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता माह के अवसर पर जिला डिण्डौरी में 28 अक्टूबर...

इंदौर BJP में हंगामा,...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के भीतर बगावत खुलकर...

MP में अफसरों के...

एनटीवी टाइम न्यूज/मध्य प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल पर अब रोक लग गई है।...
HomeUncategorizedकलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने ली उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग...

कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने ली उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की समीक्षा बैठक

लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, दो अधिकारियों पर निलंबन की कार्यवाही के निर्देश
डिंडौरी : 31अक्टूबर, 2025
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की आज कलेक्ट्रेट सभगाकक्ष में समीक्षा बैठक ली जिसमें उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित शासकीय योजना फल पौध रोपण, पीएम कृषि सिंचाई योजना र्पोरटेबल सि्ंप्रकलर, सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना ड्रिप, मसाला क्षेत्र विस्तार योजना, जैविक खेती, पुष्प क्षेत्र विस्तार योजना, बागवानी यंत्रीकरण, पीएम कृषि सिंचाई योजना माईक्रो स्प्रिंंकलर, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, उच्च मूल्य वाले सब्जी फसलों की खेती वन पटटाधारी कृषकों के लिए, संरक्षित खेती आदि योजनाओं की कार्यप्रगति की समीक्षा की। एवं जिन कर्मचारियों के द्वारा कार्य में लापरवाही की गई एंव वर्ष 2025-26 में लक्ष्य की तुलना में भौतिक प्रगति कम होने पर श्री अनूप सिंह धुर्वे ग्रामिण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी डिंडौरी, श्री पुरूषोत्तम उइके, श्री कन्हैयालाल पटले विकासखंड अमरपुर, श्री सीएल नागेश, श्रीएमएल गोहिया विकासखंड समनापुर, श्रीमती मौसम मरकाम विकासखंड शहपुरा, श्री मनोहर लाल हेडाउ, श्री विवेक कुमार मिश्रा विकासखंड मेंहदवानी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

    इसी प्रकार श्री कुलदीप सिंह मरावी ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी बजाग एवं श्री हरप्रसाद अहिरवार ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी कंरजिया के द्वारा जिला स्तर पर आयोजित समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने एवं विभागीय गतिविधियों में लक्ष्य की तुलना में प्रगति शून्य होना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डिण्डौरी एंव कलेक्टर की विभागीय समीक्षा बैठको में आय दिन अनुपस्थित रहने और अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने उद्यानिकी अधिकारी को निलंबन की फाइल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

साथ ही साथ कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग के स्वरोजगार संबंधी प्रकरण बैंको में प्रस्तुत किए गए जहां पर बैंक के द्वारा स्वीकृत कर दिए गए परंतु लंबे समय अंतराल तक बैंक द्वारा हितग्राही को राशि भुगतान नहीं कि गई और योजना से संबंधी मशीनरी उपकरण नही दिए गए जिस पर संबंधित बैंकर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री दिव्यांशु चौधरी, उद्यानिकी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट लीलाराम साहू डिंडोरी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments