कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने शाहपुर पुलिस थाना का किया औचक निरीक्षण
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने शाहपुर पुलिस थाना का औचक निरीक्षण किया, उन्होंने रोजनामचा, डेली आने वाले मामले, एफआईआर,अपराध पंजी, मर्ग पंजी, ड्यूटी आर्डर, सीसीटीवी सहित अन्य मुद्दों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने आज के रोजनामचा की ऑनलाइन एंट्री की जानकारी ली, जिसमें एंट्री विधिवत पायी गयी, उन्होंने तत्सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार राठौर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।