Saturday, August 2, 2025

TOP NEWS

🏏 अंतरराष्ट्रीय पटल पर...

लखीमपुर खीरी।हाथीपुर सेठ घाट चौराहा निवासी अतुल कुमार अवस्थी के बेटे डॉ. आशीष...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (सीबीएसई बोर्ड) में आगामी रक्षाबंधन...

नगर परिषद शहपुरा में...

शहपुरा (डिंडोरी) – नगर परिषद शहपुरा में पदाधिकारियों द्वारा मस्टर पर फर्जी नियुक्तियों...

ड्रग्स और यौन शोषण...

भोपाल ड्रग्स और यौन शोषण केस में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।...
HomeUncategorizedकलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने ली जनपद पंचायत डिंडौरी में समीक्षा बैठक

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने ली जनपद पंचायत डिंडौरी में समीक्षा बैठक

डिंडौरी : 16 जुलाई, 2025
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में जनपद पंचायत डिंडौरी के सभाकक्ष में मनरेगा योजना के अंतर्गत संचालित विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक ली।
बैठक में मनरेगा योजना के अंतर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों जैसे तालाब निर्माण, नाली निर्माण, सड़कों का मरम्मत कार्य, खेत-तालाब, वृक्षारोपण जल गंगा संवर्धन अभियान, चेक डेम, परकुलेशन टैंक, वर्मीकम्पोस्ट टैंक एवं अन्य श्रम आधारित गतिविधियों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। कार्यों की प्रगति, मजदूरी भुगतान की स्थिति, मस्टर रोल की अद्यतन प्रविष्टि, फोटो अपलोडिंग और जॉब कार्डधारियों को रोजगार की उपलब्धता पर चर्चा हुई।
जल गंगा संवर्धन और परकुलेशन टैंक की स्थितियों का जायजा लिया। जिसमें पता चला कि परकुलेशन टैंक ग्राम पंचायत मुढिया खुर्द, परकुलेशन टैंक उदरी माल, नवीन तालाब भरवई का बारिश के दौरान फूट जाने पर कलेक्टर ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग को जिले के समस्त निर्माण कार्यों का निरीक्षण का जिम्मा सौंपा गया था। इसलिए कार्यपालन यंत्री आरईएस को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ श्री संदीप शुक्ला सब इंजीनियर, श्री फिरोज खान, श्री धर्मेन्द्र यादव को भी लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान कई ग्राम पंचायतों में निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति में धीमी प्रगति एवं अपूर्ण कार्यों की स्थिति पर अधिकारियों ने चिंता जताई। जनपद सीईओ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित गुणवत्ता एवं समयसीमा में पूर्ण किए जाएं तथा मजदूरी भुगतान में किसी भी प्रकार की देरी न हो। अपूर्ण कार्यों की सूची तैयार कर प्राथमिकता से पूर्ण कराने को कहा गया।
बैठक में जनपद सीईओ डिंडौरी, परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री प्रदीप शुक्ला, समस्त इंजीनियर, सहायक यंत्री एवं निर्माण से संबंधित सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट लीलाराम साहू डिंडोरी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments