काउंसलिंग के चार महीने बाद भी नहीं आए आदेश
सीएसी/बीएसई प्रतिनियुक्ति आदेश में देरी से परेशान अभ्यर्थियों ने सौंपा ज्ञापन
फोटो
बैतूल। जिले में सीएसी और बीएसई के पदों पर काउंसलिंग पूरी होने के चार महीने बाद भी प्रतिनियुक्ति आदेश जारी नहीं किए जाने से अभ्यर्थियों में नाराजगी है। इस समस्या को लेकर समस्त सीएसी और बीएसई अभ्यर्थियों ने मंगलवार को जिला परियोजना समन्वयक और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बैतूल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अभ्यर्थियों ने शीघ्र आदेश जारी करने की मांग की है।
अभ्यर्थियों ने बताया कि 31 अगस्त 2024 को बैतूल को बीआरसी कार्यालय में उनकी काउंसलिंग संपन्न हुई थी। काउंसलिंग के दौरान यह आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही प्रतिनियुक्ति आदेश जारी कर दिए जाएंगे। लेकिन, आज दिनांक तक भी आदेश जारी नहीं हुए हैं। इस लंबे इंतजार से अभ्यर्थियों में निराशा और आक्रोश है।
ज्ञापन सौंपने पहुंचे अभ्यर्थियों ने जिला परियोजना समन्वयक से अपील की है कि आदेश जल्द से जल्द जारी कराए जाएं, ताकि वे अपनी जिम्मेदारियां निभा सकें। जिला परियोजना समन्वयक और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बैतूल ने ज्ञापन प्राप्त कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
काउंसलिंग के चार महीने बाद भी नहीं आए आदेश
RELATED ARTICLES