Sunday, April 20, 2025

TOP NEWS

शिवपुरी : एसपी ऑफिस...

शिवपुरी: एक दलित परिवार ने अपने गांव के एक शख्स पर जबरन उसका...

सागर : दुकानों में...

मध्य प्रदेश के सागर जिले के सनौधा गांव में शनिवार को दो पक्षों...

छतरपुर : तीन पहिया...

छतरपुर शहर के छत्रसाल चौक क्षेत्र में एक शराबी विकलांग व्यक्ति को अपनी...

कोरबा : मालिक को...

14 अप्रैल को गुर्जर और उसके सहयोगी मुकेश शर्मा ने दोनों श्रमिकों पर...
Homeउत्तर प्रदेशकानपुर : आईएमए डॉक्टर्स क्रिकेट लीग सीजन 5" के विजेताओं और प्रतिभागियों...

कानपुर : आईएमए डॉक्टर्स क्रिकेट लीग सीजन 5″ के विजेताओं और प्रतिभागियों का सम्मान समारोहों हुआ आयोजित

( संवाददाता विशाल सैनी )

कानपुर-आईएमए डॉक्टर्स क्रिकेट लीग 2025-सीजन 5″ में विजेताओं और प्रतिभागियों का सम्मान समारोह ऑडिटोरियम आईएमए भवन (सेवा का मंदिर) परेड, कानपुर में किया गया इस टूर्नामेंट का आयोजन, भारत क्रिकेट एकेडमी गंगा बैराज में ‘दिन-रात्रि प्रारूप’ में दूधिया रोशनी में किया गया साथ ही फरीदाबाद में आयोजित, नेशनल डॉक्टर्स लीजेंड टूर्नामेंट, जिसमे 30 से 70 वर्ष की आयु के लगभग 70 डॉक्टर्स ने भाग लिया इस टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने वाली कानपुर के चिकित्सकों की टीम को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, कानपुर प्लास्टिपैक कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी ऊषा अग्रवाल थी आईएमए कानपुर की अध्यक्ष, डॉ. नंदिनी रस्तोगी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन, आईएमए कानपुर के सचिव, डॉ. विकास मिश्रा ने किया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन आईएमए कानपुर के वित्त सचिव, डॉ. दीपक श्रीवास्तव ने दिया इस कार्यक्रम में चैयरमेंन खेल उप-समिति, डॉ. बृजेन्द्र शुक्ला, उपाध्यक्ष एवं प्रभारी, डॉ. अमित सिंह गौर, खेल सचिव, डॉ. निशांत सौरभ सक्सेना एवं संयुक्त खेल सचिव, डॉ. मानव लूथरा, प्रमुख रूप से उपस्थिति थे टीम के-केयर (हॉस्पिटल) नाइट राइडर्स ने टूर्नामेंट जीता जबकि टीम एएमसी (अहाना हॉस्पिटल) अवेंजर्स रनर अप रही पुरस्कृत खिलाड़ियों की सूची टूर्नामेंट के खिलाड़ी डॉ. चेतन सिंह, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज इंजीनियर राघव रस्तोगी, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज डॉ. चेतन सिंह, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर डॉ. विशाल अरोड़ा, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक डॉ. सौरभ सक्सेना, सर्वश्रेष्ठ वेटरन बल्लेबाज डॉ. अनुराग मल्होत्रा, सर्वश्रेष्ठ वेटरन गेंदबाज डॉ. आर.के. दवे, सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर डॉ. प्रशांत सचान, सर्वश्रेष्ठ इकॉनमी डॉ. संजय कुमार, मैन ऑफ द मैच डॉ. चेतन सिंह, डॉ. मानव लूथरा, डॉ. उमाशंकर वर्मा, डॉ. चेतन सिंह, डॉ. विनीत रस्तोगी, डॉ. अंकित मेहरोत्रा, डॉ. रजनीकांत दवे, डॉ. मोहित यादव, विजेता टीम के लिए 17 पदक, उपविजेता टीम के लिए 17 पदक, अन्य प्रतिभागियों के लिए 34 पदक दिये गये सम्मान समारोह के दौरान बड़ी संख्या में आईएमए के सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments