( कानपुर संवाददाता विशाल सैनी )
- भाजपा के नेताओं एवं जिलाधिकारी ने दौरे के रद्द होने की पुष्टि की
कानपुर-पहलगाम की आतंकी घटना के बाद पीएम मोदी सउदी अरब से भारत लौट आए हैं. वह इस मामले को लेकर सुरक्षा अधिकारियों समेत एजेंसी प्रमुखों से बातचीत कर रहे हैं. इस दौरान 24 अप्रैल को उनका कानपुर का दौरा रद कर दिया गया है बता दें कि पीएम मोदी को 24 अप्रैल को कानपुर आना था इस दौरे में वह कानपुर समेत सूबे के अन्य शहरों को 20 हजार 656 करोड़ रुपये की परियोजानाओं का तोहफा देने वाले थे इसके साथ ही कानपुर के 5 नए मेट्रो स्टेशन का भी उन्हें उद्घाटन करना था. उनके दौरे की तैयारियों को लेकर रविवार को सीएम योगी भी कानपुर पहुंचे थे. उन्होने अफसरों को सारी तैयारियां दुरुस्त करने का निर्देश दिया था.
पहलगाम हमले के बाद रद हुआ पीएम का दौरा: पहलगाम की आतंकी घटना के बाद पीएम मोदी सउदी अरब से अपना दौरा रद कर भारत लौट आए. वह सुरक्षा एजेंसियों समेत देश के आला अफसरों के साथ इस मसले को लेकर गहन मंत्रणा कर रहे हैं. वहीं, 24 अप्रैल को उनका कानपुर आगमन का कार्यक्रम फिलहाल रद कर दिया गया है. भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल व विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने की इसकी पुष्टि की है पीएम मोदी ने कहा है कि वह इस दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ हैं.
लोक लेखा समिति ने रद्द की बैठक: वहीं, लखनऊ में उत्तर प्रदेश में विधानसभा लोक लेखा समिति की सभी बैठक स्थगित कर दी गई है. पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद यह फैसला लिया गया है।