( कानपुर संवाददाता विशाल सैनी )
दिवंगत शुभम द्विवेदी के आवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने शोक-संवेदना व्यक्त कर दी श्रद्धांजलि शोकाकुल परिजनों से भेंट कर बंधाया ढांढ़स
कानपुर-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिलने के लिए हाथीपुर गांव पहुंचे जहां उन्होंने शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी, पत्नी एशान्या से बातचीत की इस मौके पर एशान्या ने मुख्यमंत्री को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कई बार रोते बिलखते संजय द्विवेदी को ढांढ़स बंधाना पड़ा मौके का माहौल देखा मुख्यमंत्री की आंखें भी नम हो गई उत्तर प्रदेश के कानपुर के हाथीपुर गांव पहुंचे मुख्यमंत्री ने शुभम द्विवेदी के परिवार वालों से बातचीत की मुख्य मार्ग पर इकट्ठा भीड़ में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए उन्होंने सरकार से सख्त कार्यवाही करने की मांग की इस मौके पर लोगों के चेहरे पर गुस्सा दिखा
22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीते 22 अप्रैल को पहलगाम कश्मीर में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला किया है जिसमें कानपुर के रहने वाले नौजवान शुभम द्विवेदी की भी मौत हुई है जिनकी शादी दो माह पहले हुई थी इस घटना की निंदा देश में ही नहीं विदेशों में भी हो रही है।
आतंकवाद ले रहा है अंतिम सांसें : मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है जाति धर्म पूछ कर बहन बेटियों का सिंदूर उजाड़ा गया है सभ्य समाज इसे स्वीकार नहीं करेगा भारत सरकार उग्रवाद और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है कल की बैठक में आतंकवाद के ताबूत में अंतिम कील ठोंकने की शुरुआत हुई है
सरकार पीड़ित परिवार के साथ : इस दुखद घड़ी में सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है कल शुभम द्विवेदी के पिता से उनकी बातचीत हुई थी मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंदू मां बहनों के सिंदूर के साथ जो कृत्य किया गया है ऐसे आतंकवादियों और उनके आकाओं को सबक सिखाया जाएगा यह वह सरकार नहीं है जो आतंकवादियों के मुकदमे वापस ले लेती है ऐसे विषैला फनों को कुचलने का काम किया जाएंगा
शुभम द्विवेदी को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, पाकिस्तान के प्रति दिखा आक्रोश : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया ड्योढ़ी घाट पर हुए अंतिम संस्कार में हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा थी आक्रोशित व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें बंद रखी पहलगाम में आतंकी हमले में मृत शुभम द्विवेदी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया ड्योढ़ी घाट पर हजारों की भीड़ मौजूद थी इसके पहले उनके पैतृक आवास पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई इस मौके पर पाकिस्तान के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शुभम द्विवेदी के शव पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी वहीं रोते बिलखते परिवार वालों से बातचीत कर उन्हें ढांढस बंधाया शव यात्रा के दौरान भी लोगों का आक्रोश पाकिस्तान के प्रति दिखाई पड़ रहा था
शुभम की पत्नी बोली-हिंदू सुनते ही मार दी गोली, फिर फूट-फूटकर रोने लगी : उत्तर प्रदेश की कानपुर में आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की का अंतिम संस्कार आज कर दिया गया उनके पैतृक आवास हाथीपुर से निकली शव यात्रा उठी तो परिजनों के रोने बिलखने की आवाज और भी तेज हो गई पत्नी एशान्या पति शुभम द्विवेदी की शर्ट को पकड़े बिलख रही थी सभी एक दूसरे को चुप कराने का प्रयास कर रहे थे
राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई : हाथीपुर पैतृक आवास से अंतिम शव यात्रा ड्योढ़ी घाट पहुंची यहां पर प्रशासन में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने की व्यवस्था की थी जिन्हें अंतिम सलामी दी गई इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़े पाकिस्तान के प्रति लोगों में जबरदस्त आक्रोश था।