लोकेश शर्मा
Kamayani Express : मध्य प्रदेश के सागर जिले में स्थित राज्य के दूसरे सबसे बड़े रेलवे जंक्शन पर मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब बलिया से लोकमान्य तिलक जाने वाली 11072 कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना सामने आई। जानकारी सामने आने के बाद ट्रेन के साथ साथ रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। जानकारी लगते ही आरपीएफ, जीआरपी सिटी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दी है।साथ ही, इसकी सूचना सागर बम निरोधक दस्ते को दी गई, जहां से टीम बीना स्टेशन के लिए रवाना हो गई। यही नहीं, एहतियाद को तौर पर सागर रेलवे स्टेशन पर भी अलर्ट घोषित कर दिय गया है।इधर, बीना स्टेशन पहुंची जांच टीम ने ट्रेन के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर खाली कराया जा रहा है। इसके बाद पूरी ट्रेन की बारीकी से जांच शुरु कर दी गई है। एहतियात के तौर पर सागर से भी बड़ी संख्या में पुलिस बल बुलाया गया है।