दीपक तिवारी
किन्नर अखाड़े के संस्थापक अजय दास ने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर के पद से हटा दिया है। इसके साथ ही ममता को महामंडलेश्वर बनाने वाले लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी को भी आचार्य महामंडलेश्वर के पद से हटा दिया गया है। दोनों को अखाड़े से निष्कासित भी कर दिया गया है। किन्नर अखाड़े का नए सिरे से पुनर्गठन होगा। इससे पहले ममता को महामंडलेश्वर बनाने पर कई संत आपत्ति जता चुके थे।